महात्मा ज्योति बा फुले की जयंती मनाई

अजमेर। महात्मा ज्योतिबा फुले की जयन्ती पर विभिन्न संस्थाओं और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अजमेर क्लब चौराहे पर स्थित ज्योतिबा फुले स्मारक पर दिन भर श्रद्धांजली देने वालो का तांता लगा रहा।
महात्मा ज्योति बा फुले जागृति मंच की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ज्योति बा की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी ज्योतिबा स्मारक पहुंच कर महात्मा के प्रति अपनी श्रद्धा का इजहार किया। जन सेवा समिति के कार्यकताओं ने भी महात्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजली अर्पित करने वालो में जागृति मंच के पूनम चांद मारोठिया, पार्षद नौरत गुर्जर, थौमस नूर, अजय शर्मा, लोकेश मिश्रा शामिल थे।
error: Content is protected !!