श्री तुलसी किशनधाम में महोत्सव संपन्न

अजमेर। ईसाई मोहल्ला स्थित श्री तुलसी किशनधाम में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव का समापन बुधवार को कर दिया गया। धाम के स्वामी किशनलाल माखिजानी के अनुसार पंडित चिरंजीलाल और स्वामी देवीदास दीवाना द्वारा भजन कीर्तन किये गये और अखंड पाठ साहिब का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया।

error: Content is protected !!