निजी स्कूल कर रहे हैं फीस एक्ट के नियमों का उल्लंघन

आज दिनांक 17 जुलाई 2019 – एन.एस.यू.आई. नेता रियाज खान के नेतृत्व में जिला षिक्षा अधिकारी श्रीमान् राजेन्द्र जोषी को ज्ञापन सौपकर मिष्नरी स्कूलो के द्वारा राज्य सरकार की फीस एक्ट के नियमों का उल्लघंन करने, मनमानी फीस बढ़ाकर षिक्षा का व्यवसायिक करण करके करोडो रूपये कमाने बाबत् ज्ञापन सौपा गया।
रियाज खान ने बताया कि सत्र 2019 में गत् वर्ष की उपेक्षा हर कक्षा के छात्र-छात्राओं के फीस में भारी बढ़ोतरी की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि मिष्नरी स्कूलोें (सेन्ट एन्सलम्स, सेन्ट पॉल, कॉन्वेट व सोफिया) द्वारा राज्य सरकार के फीस एक्ट को ना मानते हुए इसके विपरीत मनमानी फीस वसुली जा रही है जो कि राज्य सरकार के नियमों के विरूद्ध है। इस फीस की बढ़ोतरी से अभिभावक को भारी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। शाला के द्वारा हर वर्ष फीस बढा दी जाती है। ज्ञात हो कि पूर्व में भी एन.एस.यू.आई. संगठन द्वारा सेन्ट पॉल व सेन्ट एन्सलम्स स्कूल के प्रधानाचार्य महोदय जी को भी ज्ञापन सौप कर जोरदार विरोध प्रदर्षन किया गया। इसी कढ़ी में आज जिला षिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन व बढ़ी हुई पुरानी व नई फीस रसीदे सौप कर निजी स्कूलो के द्वारा नियमों का उल्लघंन करने पर स्कूलो के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर बढ़ी हुई फीस को शीघ्र वापस लेने हेतु ज्ञापन सौपा गया जिस पर जिला षिक्षा अधिकारी श्रीमान् राजेन्द्र जोषी ने ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए यह आष्वासन दिया कि उक्त मिष्नरी स्कूलो पर फीस बढ़ोतरी को लेकर जॉंच कमेटी बनाकर सरकारके नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान गौरव नागवाल, अफजल खान, मोहम्मद साहिल, आदिल शादाब, रोनिक जागिड़, मोहम्मद अनीस, यष वजीरानी, रवि कुमार, ईरफान, कपील भडाणा, अफजल, भारत वाल्या, अरबाज खान सहित काफी संख्या में एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!