अजमेर 19/07/2019, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने आज कांग्रेस पार्टी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी के उत्तरप्रदेश में सोनभद्र में नरसंहार के पीड़ितों से मिलने जाते समय मिर्जापुर पहुँचने पर राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किये जाने की कड़ी निंदा व भर्त्सना की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया की यू.पी. की सरकार द्वारा लोकतंत्र का हनन करते व सत्ता का दुरूपयोग करते हुए प्रशासन द्वारा सरकार के इशारे पर राजनैतिक द्वेषतापूर्वक इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया जो लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है जिसकी जितनी निंदा की जाये कम है | दोनों नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति से यू.पी. सरकार को भंग करके राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है |
निंदा करने वालों में कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, विजयश्री, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, शैलेश गुप्ता, अनुपम शर्मा, डा. सैयद मंसूर अली, जुल्फिकार चिश्ती मो. हनीफ अंसारी, युग जैन, योगेश तांतेड, मनीष सेन, नीरू दोसाया, शरद कपूर, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड, संयम गंगवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी आदि ने मांग की है |