दिव्यांगजन रोजगार के लिए नर्सरी व हाउस कीपिंग प्रषिक्षण केन्द्र का किया उद्घाटन
दिनंाक 19 जुलाई 2019 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल ने 44 वां स्थापना दिवस बडे धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमे कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथी एस.एस. चपलोत एस.डी.एम.,एल.आई सी., अजमेर डिवीजन मनोज कुमार ब्रांच मैनेजर, कचहरी रोड षाखा मोहनलाल मीणा डिवाईस मैनेजर, एम.आई. एल.आई. सी. सूरजकरण गुर्जर सरपंच ग्राम पंचायत चाचियावास क्षमा.आर. कौषिक ,संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी राकेष कुमार कौषिक ,संस्था निदेषक, आदि द्वारा दीप प्रज्वलन व संस्था संस्थापक स्वर्गीय सागरमल जी कौषिक की प्रतिमा को पुश्प अर्पित कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया । सभी अतिथियों द्वारा सागर गाला मंच का उद्घाटन किया गया ।
अतिथियों का स्वागत संस्था निदेषक व विद्यालय के दिव्यांग बच्चों द्वारा बुके भेंट कर किया गया संस्था स्थापना दिवस के उपलक्ष मे सम्मिलत षिक्षा केन्द्र मीनू स्कूल के बच्चो ने पर्यावरण बचाओ का संदेष देते हुए नृत्य नाटिका व सामूहिक और एकल नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । एल.आई. सी. अजमेर द्वारा सर्वश्रेश्ठ कार्य के लिए विद्यालय के दस दिव्यांग बच्चों को ट्राफी देकर सम्मानित किया । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि चापलोत ने उद्बोधन मे बताया कि संस्था द्वारा मानव सेवा कि एक अनूठी पहल है संस्था दिव्यांगजन को षिक्षण प्रषिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रही है जो एक पुनीत कार्य है ।
संस्था स्थापना दिवस समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा डॉ.षक्ति सिंह षेखावत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष व सचिव जिला विधिक सेवा षरद त्रिपाठी जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र अजमेर, बी.बी.खरबन्दा जिला संभाग प्रबन्धक नाबार्ड, अजमेर,जयप्रकाष उपनिदेषक समाज कल्याण विभाग, अषोक कुमार विषनोई ए.एच.टी.यू. ,श्रीमती डिम्पल षर्मा अध्यक्ष बाल कल्याण समिती, अजमेर श्रीमती सरोज सतरावला सी.डब्ल्यू.सी.,अजमेर,डॉ. पंकज तोशनीवाल बाल रोग विषेशज्ञ श्रीमती तोशनीवाल आदि द्वारा दिव्यांगजनों के रोजगार प्रषिक्षण हेतु दक्ष फ्लोरा नर्सरी व हाउस किपिंग प्रषिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया । इन प्रषिक्षण कार्यक्रमो मे 35 दिव्यांगजन प्रषिक्षण ले रहे हैं मुख्य अतिथि षेखावत ने उद्बोधन के दौरान बताया कि संस्था अपनी गौरवमयी 44वीं स्थापना दिवस मना रही है जिस प्रकार से यहां बच्चों को तैयार किया जा रहा है यह प्रषंसनीय कार्य है । इससे दिव्यांगजनो मे आत्मविष्वास बढ रहा है । संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि बाबूजी का सपना था कि दिव्यांग बच्चे आत्मनिर्भर बने उस सपने को साकार करने के लिए संस्था प्रयास कर रही है।संस्था के समस्त कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाईयां संस्था स्थापना दिवस कार्यक्रम मे समस्त स्टाफ ने भाग लिया ।