अपने देश के गौरवशाली इतिहास व महान व्यक्तित्व के साथ विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए नवोदय क्रान्ति परिवार राजस्थान के स्टेट मोटिवेटर शिक्षक दिनेश वैष्णव ने भामाशाह जगदीश प्रसाद तेली के सहयोग से एक विशेष पहल की है। इसके तहत उन्होंने विभिन्न स्टिकर्स का प्रकाशन किया है, जिन्हें विद्यार्थी अपनी पाठ्यपुस्तकों एवं उत्तरपुस्तिकाओं पर लगा सकेंगे।
शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोलकिया में प्रधानाचार्या एवं पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रकिरण वर्मा, रावणा राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष शिवशंकर राठौड़, नवोदय क्रान्ति परिवार के स्टेट मोटिवेटर दिनेश वैष्णव, व्याख्याता पुष्करराज लश्करी, रामधन कुमावत, प्रहलाद लाल जाट, राजकंवर, कुसुम सांवरिया व मंजू जीनगर ने इन स्टिकर्स का विमोचन किया।
नवोदय क्रान्ति परिवार अजमेर के संभाग मोटिवेटर मनीष दाधीच ने बताया कि नई पीढ़ी के विद्यार्थियों को हमारे देश के महापुरुषों की जानकारी व यहां की ऐतिहासिक विरासत का ज्ञान हो इस दृष्टि से इन स्टिकर्स का प्रकाशन किया गया है, जिनमें भारत माता, स्वामी विवेकानन्द, छत्रपति शिवाजी, चन्द्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई, भगतसिंह, सुभाषचन्द्र बोस, महाराणा प्रताप, भक्त प्रहलाद, ध्रुव, एकलव्य, पृथ्वीराज चौहान व भीमराव अम्बेडकर जैसे विख्यात महापुरुषों के साथ ही ऐतिहासिक धरोहर के रूप में हवामहल, विजय स्तम्भ, ब्रह्मा मन्दिर, जल महल, अजन्ता की गुफाएं, सांची का स्तूप, मेहरानगढ़ का किला, अखण्ड भारत के मानचित्र, आमेर दुर्ग और धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण नारेली तीर्थ को भी जोड़ा गया है।
जिला मोटिवेटर कैलाशचन्द्र शर्मा व ब्लॉक मोटिवेटर प्रेमचन्द कुमावत ने बताया कि स्टिकर्स में इन सभी के साथ ही हाल ही में पाकिस्तान में बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनन्दन एवं इसरो द्वारा श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किए गए चन्द्रयान-2 को भी सम्मिलित किया गया है।