उत्तर पष्चिम रेलवे को उत्कृष्ट कार्यों के लिये शील्ड प्रदान की

5 रेलकर्मी भी उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित
उत्तर पष्चिम रेलवे को दिनांक 30.07.19 को मुम्बई में आयोजित 64 वें वार्षिक राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह में सुरक्षा सम्बन्धी कार्यों तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में भारतीय रेलवे के सभी क्षेत्रीय जोन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये शील्ड प्रदान की तथा 05 रेलकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कार प्रदान किया गया।
उŸार पष्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार उत्तर पष्चिम रेलवे ने विगत वर्ष में सुरक्षा सम्बन्धी कार्यों तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्षन किया, जिसके आधार पर श्री वी. के. यादव, चेयरमेन रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने श्री टी. पी. सिंह, महाप्रबन्धक-उत्तर पष्चिम रेलवे तथा श्री एस. मयंक, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं श्री आर. के. आटोलिया, प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर को शील्ड प्रदान की।
श्री पीयूष गोयल, माननीय रेल तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, भारत सरकार ने श्री सुरेष सी. अँगडी, माननीय रेल राज्य मंत्री, भारत सरकार के साथ समारोह को दिल्ली से वीडियों लिंक के माध्यम से सम्बोधित करते हुये सभी पुरस्कार विजेताओ को बधाई देते हुये कहा कि सफलता कोई मौका नहीं बल्कि पंसद है। मुम्बई ने चुनौतियों में धैर्य का परिचय दिया है, खास तौर पर रेलवे ने। रेलकर्मियों तथा अन्य विभिन्न एजेन्सियों की सराहना करते हुये उन्होनें कहा कि सभी ने विपरीत परिस्थितियों में रेल संचालन को सुचारू करने में अहम योगदान प्रदान किया है।
विगत वर्ष में उत्तर पष्चिम रेलवे पर रेलवे सुरक्षा बल ने बेहतरीन कार्य निष्पादन किया है, जिसके लिये इस रेलवे को इस वर्ष सुरक्षा षील्ड प्रदान की गई है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्री विषयक अपराधों जैसे-जहरखुरानी, दलाल, चोरी, लूट व मारपीट इत्यादि पर विषेष ध्यान केन्द्रित कर अभियान चलाये गये। सुरक्षा हेल्प लाइन न. 182 पर आई षिकायतों का त्वरित गति से किया गया तथा वर्ष के दौरान 556 लावारिष बच्चों व महिलाओं को उनके परिजनो/एनजीओ/पुलिस को सुपुर्द किया गया। इसके साथ-साथ ट्रेनों में एस्कोर्ट व्यवस्था को सुदृढ किया गया तथा वर्ष में रेलवे एक्ट तथा आईपीसी की धाराओं के तहत 1466 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त रेलवे सम्पति की चोरी, बिना टिकट यात्रा करने वालो पर भी रेलवे सुरक्षा बल ने कार्यवाही की।
उत्तर पष्चिम रेलवे ने विद्युत इंजीनियरिंग में उत्कृष्ट कार्य करते हुये उत्तर पष्चिम रेलवे पर अभी तक 1272 किलोमीटर लाइनों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया है तथा 1117 किलोमीटर लाइन का कार्य प्रगति पर है। यात्री सुविधाओं के लिये कार्य करते हुये वृद्धजनों, दिव्यांगो तथा महिलाओं को सुविधा प्रदान करने के क्रम में इस रेलवे के प्रमुख स्टेषनों पर 15 लिफ्ट तथा 24 सैट एस्केलेटर की सुविधा प्रदान की है। इसके साथ ही 28 स्टेषनों को एयरपोर्ट मानको के अनुसार उन्नत व उत्कृष्ट क्वालिटी की रोषनी व्यवस्था से सुसज्जित किया गया है। उत्तर पष्चिम रेलवे के सभी स्टेषनों पर 100: एलईडी लाइट का उपयोग किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इस रेलवे पर पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के साथ-साथ राजस्व की बचत के लिये 6358 ॉच क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किये गये है।
राष्ट्रीय रेल समारोह में उत्तर पष्चिम रेलवे के 05 रेलकर्मियों को श्री वी. के. यादव, चेयरमेन, रेलवे बोर्ड ने सम्मानित किया। श्री वीरेन्द्र जौहर, टीटीई-जयपुर मण्डल को ड्यूटी के दौरान यात्री के जीवन की रक्षा करने की श्रेणी में, श्री सत्यनारायण यादव, वरि. मण्डल इंजीनियर-जयपुर मण्डल को संचालन, सुरक्षा व संरक्षा में सुधार एवं बेहतर अनुरक्षण तथा सम्पति के बेहतर उपयोग की श्रेणी में, श्री ष्याम सुंदर मंगल, तत्कालीन उप मुख्य बिजली इंजीनियर, उ.प. रेलवे-प्रधान कार्यालय को रिकार्ड समय में प्रोजेक्ट पूर्ण करने की श्रेणी में तथा श्री मनोज कुमार सिंह, वरि. मण्डल सुरक्षा आयुक्त-जयपुर मण्डल व श्री हरीष, कॉस्टेबल-बीकानेर मण्डल को अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्षन की श्रेणी में सम्मानित किया गया।
उत्तर पष्चिम रेलवे को यह 2 षील्ड सभी क्षेत्रीय रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रदान की गई। समारोह में विभिन्न विषयों से सम्बंधित कुल 20 षील्ड प्रदान की गई। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड तथा क्षेत्रीय रेल के अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

error: Content is protected !!