मिलेगी मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि

अजमेर/ कल आई तेज बारिश से छोटी नागफनी स्थित लक्ष्मी मोहल्ला गलीग नंबर 1 मैं श्री हमीद भाई का मकान भरभरा कर गिर गये । जिसमें तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी वह एक महिला को सकुशल बाहर निकाल दिया गया था जो अभी भी अस्पताल में भर्ती है आज अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व दलित मुस्लिम एकता मंच के संरक्षक प्रकाश सिंह यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिला कलेक्टर अजमेर से मिला वे उन्हें श्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृत व्यक्ति को पांच लाख रुपए एवं घायल को एक लाख रुपए वह आश्रितों को मकान देने की मांग की गई थी।
प्रवक्ता सौरभ यादव ने बताया की जिला कलेक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने प्रत्येक मृत व्यक्ति आश्रित को एक एक लाख रुपए एवं घायल को बीस हजार रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिलाने का भरोसा दिलाया ।
पत्र में यह भी लिखा था की जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही तुरंत फायर बिग्रेड, नगर निगम प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन,सिविल डिफेंस व एम्बुलेंस सहित अधिकारी मय जाब्ते के व बाढ़ बचाव टीम के साथ मौके पर पहुंचे गए थे ।
कार्य की जिला कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक व आयुक्त नगर निगम लगातार दूरभाष के माध्यम से मौके की पल-पल की जानकारी रख रहे थे व आवश्यक दिशा निर्देश अपनेअधीनस्थों को दे रहे थे । बाढ बचाव टीम व स्थानीय नागरिकों के प्रयास से मलबा हटाया गया । जिससे शव व जीवित महिला निकाली गई ।
पत्र में उल्लेख किया गया की दुर्घटना ग्रस्त परिवार के पीछे अब कोई बचा कमाने वाला नहीं बचा है एवं 17 वर्षीय बालक भी अपन है वह मुंह से बोल नहीं सकता और दो छोटे भाई बहन स्कूल जाते हैं उनके ऊपर समस्याओं का पहाड़ टूट पड़ा है।
दुर्घटनास्थल पर एवं दरगाह बाईपास रोड पर पानी की टंकी रोड पर बोराज रोड पर बरसात से आए मलबे को उठाने हेतु भी कहां गया जिला कलेक्टर ने शीघ्र मलवा उठाने का भरोसा दिलाया । शहर जिला कांग्रेस एवं दलित मुस्लिम एकता मंच के सामूहिक शिष्टमंडल में शहर जिला कांग्रेस कमेटी प्रताप यादव ,मंच के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश लद्दड़,सलीम बेग महासचिव व प्रवक्ता सौरभ यादव,फकरुद्दीन ,परस राम ,दौलत नावरिया ,
नोरत बंजारा,कम्मू भाई ,व अली अकबर आदि शामिल थे ।

error: Content is protected !!