अजमेर, 2 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. अरांई के सहायक राजस्व अधिकारी रविकांत वैष्णव को राजकीय दायित्व में लापरवाही के लिये निलंबित कर दिया गया है। ये आदेश प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के निर्देशानुसार शुक्रवार को जारी किये गये।
कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता(वि.सतर्कता-प्रथम) की ओर से मुआयना किये जाने पर सहायक राजस्व अधिकारी श्री वैष्णव को उपभोक्ता को मिल रहे बिल में गलत मीटर नंबर का इन्द्राज करने का दोषी पाया गया। जिसके चलते निगम को करीब 1.50 लाख रूपये की राजस्व की हानि हुई है। जब निगम के अधिकारियो ने वैष्णव से दूरभाष से संपर्क साधा तो उसने बताया कि ऐसे तो लगभग 20 प्रकरण है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रबंध निदेशक श्री भाटी ने प्रकरण की जांच के लिए मुख्य लेखाधिकारी (आंतरिक अंकेक्षण) श्री बीएल शर्मा को प्रकरण की जांच कर तत्काल जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। वैष्णव का निलंबन के दौरान मुख्यालय संभागीय मुख्य अभियंता अजमेर रहेगा।