केन्द्रीय छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित

अजमेर 2 अगस्त। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2019 की सीनियर सैकण्डरी कला, वाणिज्य और विज्ञान परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉलेज/विश्वविद्यालय में नियमित अध्ययन कर रहे विद्यार्थी, जो टॉप 20 पर्सेंटाइल की श्रेणी मे आते है, से केन्द्रीय छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। यह छात्रवृत्ति मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा दी जायेगी।
बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राजस्थान बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 3978 छात्रवृत्तियां दी जायेगी। स्नातक स्तर तक प्रतिवर्ष 10,000/- और स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए प्रतिवर्ष 20,000/- रूपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी। राजस्थान बोर्ड के पात्र विद्यार्थियों की विभिन्न कैटेगरी के कट ऑफ प्राप्तांकों की सूची बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। पात्र विद्यार्थियों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली की वेबसाइट www.scholarships.gov.in (National e-Scholarship Portal) पर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन करना होगा। सभी दिव्यांग परीक्षार्थी, जिन्होंने वर्ष 2019 में राजस्थान बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे भी इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है। छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों का चयन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्धारित मापदंड अनुसार होगा।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय छात्रवृत्ति 2018 के लिए चयनित विद्यार्थी प्रथम नवीनीकरण, 2017 के लिए चयनित विद्यार्थी द्वितीय नवीनीकरण, 2016 के लिए चयनित विद्यार्थी तृतीय नवीनीकरण व 2015 के लिए चयनित विद्यार्थी चतुर्थ नवीनीकरण हेतु मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली पोर्टल पर आवेदन करना होगा। उक्त नवीनीकरणों के आवेदन हेतु वे ही विद्यार्थी पात्र होंगे जो अध्ययनरत पाठ्यक्रम में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो या समकक्ष ग्रेड के साथ उत्तीर्ण हो अथवा यदि सेमेस्टर प्रणाली है तो दोनों सेमेस्टर में औसत न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो। साथ ही आवेदक की कक्षा में उपस्थिति न्यूनतम 75 प्रतिशत हो एवं रैगिंग गतिविधियों में संलिप्त नहीं हो, उसी स्थिति में आवेदन के लिए पात्र होगा।

उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!