जलमग्न बस्तियों में जाकर जनता से मिले देवनानी

– सीएमएचओं से बात कर मच्छर व जहरीले कीटों को मारने की दवा का कराया छिड़काव
– मृत गाय, भैंसे उठवाई

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 4 अगस्त। विधान सभा क्षेत्र अजमेर उत्तर में बारिश के पानी से जलमग्न बस्तियों में जाकर विधायक वासुदेव देवनानी ने क्षेत्र की जनता से मुलाकात की तथा उनकी तकलीफों को जानकर शीघ्र समाधान कराये जाने का भरौसा दिलाया।

देवनानी ने क्षेत्र में आनासागर झील के किनारे स्थित वैशाली नगर सेक्टर 3, सागर विहार काॅलोनी, साहू का कुआ, गुलमोहर काॅलोनी, वन विहार आदि क्षेत्र में जाकर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की तथा बारिश का पानी भरा होने से वहां पर उत्पन्न विकट हालात जाने। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात कर क्षेत्र में मच्छर व जहरीले कीटों को मारने की दवा का छिड़काव कराया।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर क्षेत्र में फैल रहे करन्ट को रोकने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये साथ ही क्षेत्र में मृत गाय, भैंस भी संबधित विभाग से उठवाई।
इस दौरान भाजपा दाहरसेन मण्डल अध्यक्ष राजकुमार ललवानी, विकास जैन व क्षेत्रवासी उनके साथ थे।

error: Content is protected !!