मेहन्दीपुर बालाजी धाम पर प्रतिभा सम्मान समारोह

केकड़ी 5 जुलाई । वैष्णव बैरागी महासभा एवं युवा परिषद केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में 11 अगस्त रविवार को नगर के बघेरा रोड़ स्थित मेहन्दीपुर बालाजी धाम पर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक गोठ का आयोजन रखा गया है।
वैष्णव बैरागी महासभा केकड़ी के अध्यक्ष बजरंगदास वैष्णव सांकरिया व सचिव गोपाललाल वैष्णव रणजीतपूरा ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में क्षेत्र के आठवीं कक्षा में 75 प्रतिशत से ऊपर और दसवीं व बारहवीं कक्षा में 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा व साथ ही कार्यकारिणी के चुनाव भी कराएं जाएंगे।
वैष्णव युवा परिषद केकड़ी के अध्यक्ष श्रीराम वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, गुब्बारा दौड़, एकल व सामूहिक नृत्य, गायन, एकाभिनय, भजन व रस्सा कस्सी सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन रखा गया है।

error: Content is protected !!