पर्यावरण सुधार के लिए पौधारोपण अवश्य जरूरी- शर्मा

अजमेर !कृषि उपज मंडी के सचिव ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि पर्यावरण सुधार और पौधारोपण कर देश को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दें !
मंडी सचिव शर्मा पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि.मानव अस्तित्व के लिए पेड़ जीवनदायिनी धरोहर है, सभी एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें।
इस अवसर पर कृषि उपज मंडी 51 छायादार एवं फलदार वृक्ष मय ट्री गार्ड वृक्षारोपण किया गया ।
इस अवसर पर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा डॉ सुरेश गर्ग शिव कुमार बंसल सब्बा खान सौरभ यादव दिनेश के शर्मा राजेश पवार अरुण कच्छावा लक्ष्मी बुंदेल इंदिरा सोनिया इकबाल मोहम्मद खान पुरुषोत्तम खंडेलवाल सुरेश दरयानी विमला देवी एवं मंडी के व्यापारी एवं कर्मचारियो ने वृक्षारोपण किया ।कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत रामेश्वर सिंह गुर्जर ने किया एवं अंत में आभार व्यक्त किया

error: Content is protected !!