निदेशक (तकनीकी) ने सुनी आमजन की समस्याएं

अजमेर, 6 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के निदेशक (तकनीकी) श्री एम. बी. पालीवाल ने मंगलवार 6 अगस्त को विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए हाथी भाटा पावर हाऊस जयपुर रोड अजमेर में जन सुनवाई की।
जनसुनवाई के दौरान डिस्कॉम क्षेत्रा की कुल 16 समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें 13 समस्याएं टाटा पावर एवं अन्य 3 समस्याएं अजमेर डिस्कॉम से संबंधित थी। प्राप्त समस्याओं में नए कनेक्शन संबंधी, बिल संबंधी, लाईन शिफ्ट करवाने संबंधी, सेटलमेन्ट संबंधी, सतर्कता जांच संबंधी एवं ऑडिट चार्ज संबंधी समस्याएं थी।
जनसुनवाई के दौरान आई समस्याओं में परिवादी श्री सागर निवासी फायसागर रोड अजमेर के घरेलू कनेक्शन की बकाया राशि जमा नहीं कराने के कारण विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया था। निगम नियमानुसार : कनेक्शन को पुनः करवाने की बजाय परिवादी ने स्वयं कनेक्शन चालू कर लिया। टाटा पावर की सतर्कता टीम के द्वारा सतर्कता जांच किए जाने पर विद्युत चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया जिसकी पूर्व की बकाया राशि जुर्माना राशि लगभग 48000/-रूपए निर्धारित की गई। परिवादी ने एक साथ राशि जमा करवाने में असमर्थता जताने पर एवं राशि को तीन किश्तों में विभाजित कर पुनः कनेक्शन चालू करवाने के निवेदन को स्वीकार करते हुए टाटा पावर के श्री मनीष जैन को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार परिवादी श्री मदनलाल, मोहनलाल, महेन्द्र निवासी खानपुरा इनके मकानों के ऊपर से जा रही 33 केवी लाइन को शिफ्ट करवाने की समस्या लेकर उपस्थित हुए। इस पर निदेशक (तकनीकी) ने बताया कि विद्युत लाईन खींचने के पश्चात् मकानों का निर्माण किया गया। लाइन हटाने के लिए विभागीय नियमानुसार शिफ्टिंग राशि जमा करवाने अथवा क्षेत्रा के विधायक द्वारा विधायक कोष से राशि जमा करवाए जाने के पश्चात् ही लाईन शिफ्टिंग की कार्यवाही की जानी संभव होगी।
जनसुनवाई के दौरान संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री एन. एस. निर्वाण, अधीक्षण अभियंता श्री ए. के. गुप्ता (शहर वृत्त), श्री एम. एल. मीणा (जिला वृत्त), श्री वी. पी. सिंह (योजना) श्री बी एस शेखावत (सतर्कता), अधिशाषी अभियंता (शिकायत ) श्री अजय कुमार नाग, आंतरिक अंकेक्षक श्री दीपक शर्मा उपस्थित थें।

error: Content is protected !!