श्री बालाजी कहार समाज मंदिर का वार्षिकोत्सव

क्लॉक टॉवर मदारगेट के पास स्थित प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर का 2 दिवसीय 355 वां वार्षिकोत्सव कल से शुरू होगा। कहार पंचायत समिति के अध्यक्ष पन्नालाल एवं सचिव प्रकाश कहार ने बताया की चूँकि इस वर्ष 355 वां मेला आयोजित किया जा रहा है इसलिए मेले को सफल बनाने के लिए आज कहार समाज पंचायत समिति बालाजी ट्रस्ट की एक बैठक आयोजित करी गयी जिसमे विभिन्न कार्यसमितियों का गठन किया गया साथ ही दोनों दिनों के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करी गयी। मेले में कलकत्ता से बुलाये कारीगरों द्वारा 2 दिन मदारगेट पर फूलों, एवं लाइटों से विशेष सजावट एवं रौशनी करी जाएगी।
सचिव प्रकाश कहा ने बताया की कल दिनांक 9 अगस्त शुक्रवार को मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम एवं पंडित योगेश गौतम द्वारा श्रीबालाजी महाराज की दोपहर 12 बजे पूजन एवं आरती कर आम भंडारे का आयोजन किया जायेगा। और इसी कड़ी में रात्रि 8 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसका शुभारम्भ जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में समाज के बालक बालिकाओं द्वारा विभिन्न नृत्य एवं नाटकों की प्रस्तुति करी जाएगी जिसमे श्रेष्ट 3 को पुरस्कृत किया जायेगा।
दिनाँक 10 अगस्त शनिवार को मुख्य मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमे पुरे दिन ही धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन रहेगा। दोपहर 12 बजे श्री बालाजी महाराज का विशेष मद्रास से मंगवाई विशेष सामग्री से बाबा का चोला कर नयनाभिराम श्रृंगार एवं फूल बँगला सजाया जायेगा। इसी क्रम में मेले के मुख्य अतिथि अजमेर संसद भगीरथ चौधरी एवं राजगढ़ भैरव धाम के मुख्य उपासक श्री चम्पालाल जी महाराज द्वारा सांय 6 बजे 51 फुट के झंडे का ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्जवलित कर श्री बालाजी महाराज के मुख्य मेंले का शुभारम्भ किया जायेगा। मेले में श्री बालाजी महाराज 51 फुट के झंडे के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे जिसमे बनारस से आये कलाकारों के ढोल ताशों की धुन पर नाचते गाते भक्त साथ चलेंगे।
मेले में अध्यक्ष पन्नालाल कहार सहित प्रकाश कहार, कन्हैया कहार, किशन कहार, कपिल महरा, महेंद्र कहार सहित पुरे कहार समाज अजमेर का सहयोग रहेगा।

प्रकाश कहार 9928287766
कन्हैया कहार 9950772626

error: Content is protected !!