अजमेर मंडल द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे में सर्वप्रथम लेवल – 1 के कर्मचारियों को एक दिन में नियुक्ति पूर्ण कर विशेष उपलब्धि हासिल की है रेलवे भर्ती कक्ष जयपुर द्वारा अजमेर मंडल को संकेत व दूरसंचार विभाग एवं यांत्रिक विभाग में मैट्रिक्स लेवल – 1 में सहायकों का क्रमशः 42 एवं 15 कर्मचारियों कुल 57 कर्मचारियों का पैनल प्राप्त हुआ जिनमें से आज उपस्थित 51 कर्मचारिओं को कचहरी रोड स्थित ऑफिसर्स क्लब अजमेर में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आदित्य मंगल की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह के अन्तर्गत सम्मानित किया गया और नियुक्ति संबंधी समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कर एक ही दिन में नियुक्ति प्रदान की गई । उत्तर पश्चिम रेलवे में सर्वप्रथम अजमेर मंडल द्वारा यह प्रक्रिया पूर्ण कर उदाहरण प्रस्तुत किया गया है।
ऑफिसर्स क्लब अजमेर में इन नवनियुक्त अभ्यर्थियों की नियुक्ति सम्बंधित आवश्यक समस्त कार्यवाही पूर्ण की गई जैसे प्रपत्रों की जांच, सेवा पंजिका बनाया जाना, इलेक्ट्रोनिक सेवा पंजिका तैयार करना, पहचान पत्र फार्म, एन.पी.एस. फार्म, नामिनेशन फार्म इत्यादि भरवाते हुए पदस्थापन आदेश जारी किये किये गये। पदस्थापन आदेश के साथ नव नियुक्त कर्मचारियों को उनके पोस्टिंग स्टेशन तक का पास उपलब्ध कराया गया। यह प्रक्रिया प्रातः 8.00 बजे से सांय 5 बजे तक चली तथा अंत में सभी उपस्थित अभ्यर्थियों को वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री दीपक वर्मा एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री डी. बालाजी द्वारा उनके पद से संबंधित कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में समारोह के अध्यक्ष अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आदित्य मंगल ने नवनियुक्त कर्मियों को वेल्कम किट वितरित किये गये जिसमें मंडल रेल प्रबंधक महोदय का शुभकामना संदेश, नियुक्ति आदेश, स्थापना नियमों की मार्गदर्शिका, डमी पे-स्लिप, कर्मचारी हित निधि द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली गतिविधियों की जानकारी हेतु पेम्पलेट, पेन एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया ।
उपस्थित उम्मीदवारों के लिए सुबह से चाय, नाश्ता, लंच इत्यादि की व्यवस्था की गई थी जो कि एक अनुठी पहल है। अंत में श्री राजू सिंह परिहार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर