370 हटने पर शिव आराधना उत्सव

ब्यावर 10 अगस्त, जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है अनुच्छेद 370 के अस्थाई प्रावधान को हटाने के ऐतिहासिक निर्णय पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का व गृहमंत्री अमित शाह का अभिनंदन, आभार व देश के अमन चैन हेतु शिव आराधना उत्सव का कार्यक्रम नीलकंठ महादेव तीर्थ पर रखा गया।जिस में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो.भगवती प्रसाद सारस्वत,अजमेर सांसद भगीरथ चोधरी, पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा भी सम्मिलित हुऐ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए पूर्व विधायक व अजमेर सम्भाग सदस्यता अभियान के सयोजक देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि 370 के अस्थाई प्रावधान के हटने पर प्रदेश भर में अलग अलग तरीके से उत्सव मनाये जा रहे है उसी कड़ी में आज शिव आराधना उत्सव रखा गया है जिस में सैकड़ो शिव भक्तों ने देश में अमन-चैन है तू ‘शिव आराधना उत्सव” कार्यक्रम द्वारा मोदी जी के ऐतिहासिक निर्णय पर उनका आभार व्यक्त करते हुऐ देश के अमन चैन हेतु भोले की पूजा अर्चना करते हुए सहस्त्र धारा में सम्मिलित हुऐ।
नीलकंठ महादेव तीर्थ पर भाजपा के वैचारिक कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूजा अर्चना के साथ ही सदस्यता अभियान में आस पास के बूथों पर भाजपा के नये सदस्य भी बनाये गये।कार्यक्रम के सयोजक रवि चौहान, संतोष जाग्रत व राकेश नरुका थे।
इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व मंण्डल अध्यक्ष तुलसी बोथरा,मिलापचन्द बुरड़,भूदेव आर्य, सुरेश व्यास, सत्यसरूप शर्मा,चेतन गोयर,डॉ.पी.एन.तोलानी,देवक़ीनन्दन शर्मा,जितेंद्र कावड़िया, रमेश दगडी,यगेश शर्मा, मुकेश घावरी,जितेन्द्र सोनी,देवीदास सोनी,राजेश्वरी यादव,मेहन्द्र गॉड,मनोज शर्मा,श्रीकिशन जांगिड़,डूंगरसिंह, कमांडर दाऊ सिंह,किशोरसिंह,कुलदीप सिंह,श्रवण सिंह रावत,तिलोक तालेपा, हेमन्त चन्देल आदि उपस्थित थे।
रवि चौहान
कार्यक्रम सयोजक

error: Content is protected !!