अजमेर ! लाडलीघर आश्रम के राष्ट्रीय संत डॉ कृष्णानंद जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार स्वस्थ मनुष्य के लिए भोजन की आवश्यकता होती है उसी प्रकार स्वस्थ वातावरण के लिए #वृक्षारोपण आवश्यक है ।
संत डॉ कृष्णानंद जी महाराज आज रामगंज स्थित अजमेर सीनियर सिटीजन सोसायटी परिसर में पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि मानव स्वभाव धीरे धीरे स्वार्थी प्रवृत्ति की ओर अग्रसित हो कर वनों की कटाई कर रहा है जोकि भावी पीढ़ी के लिए हानिकारक हैं।
इस अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ ग्रीनीज अवार्ड से सम्मानित अजमेर की बेटी सूफिया खान ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल दौड़ के दौरान जहां जहां हरियाली कम थी वहां मुझे सांस लेने में दिक्कत आने लगी थी । अभी अगर वृक्षारोपण की तरफ ध्यान नहीं दिया तो आने वाली पीढ़ी के लिए घातक होगा। उन्होंने युवा एवं छात्र से पेड़ लगाने देखभाल करने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति के डॉ सुरेश गर्ग शिव कुमार बंसल सब्बा खान शहनाज हुसैन गजेंद्र बोहरा राधा कृष्ण सेवा संस्थान के विष्णु अग्रवाल विवेक पलसानिया दिनेश के शर्मा सीमा पाठक आर एस यादव आदि ने वृक्षारोपण किया एवं आम नागरिकों को फलदार एवं छायादार 200 पौधे वितरित किए ।। कार्यक्रम का संयोजन अजमेर सीनियर सिटीजन सोसायटी के महासचिव जेपी शर्मा ने किया एवं आभार दिनेश शर्मा ने व्यक्त किया।
