जुलाई माह में रेल सुरक्षा बल द्वारा किये गये सराहनीय कार्य

19 लापता बच्चों को परिजनों से मिलवाया
रेलवे सुरक्षा बल, अजमेर मण्डल रेल सम्पत्ति एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा में सदैव तत्पर है। रेल सुरक्षा बल, अजमेर मण्डल द्वारा जुलाई माह के दौरान कुल 19 बच्चों जिनमें 15 बालक एवं 04 बालिका शामिल है, को रेस्क्यू कर उनके परिजन अथवा एनजीओ को सकुशल सुपूर्द किया गया है|ये बच्चे विभिन्न कारणों व परस्थितियों में अपने परिजनों से बिछड़ गए थे जिन्हें रेलवे सुरक्षा बल, अजमेर सतर्क स्टाफ ने पुनः उनके परिजनों से मिलवाया या चाईल्ड हैल्प लाइन को सौंपा ताकि उनके साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो और उचित संरक्षण मिल सके और अपने परिजनों से मिल सकें |
इसके अन्तर्गत दिनांक 10.7.19 को समय करीब 11.00 बजे अजमेर स्टेशन पर गाडी संख्या 19609 पर चैकिंग के दौरान ऑन ड्यूटि टीटीई सुभाष मिश्रा को सामान्य कोच में 02 बालिकाएँ उपेक्षित अवस्था में घूमती हुई मिली , जिससे पूंछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया , जिस पर उक्त दोनों बालिकांओं को लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अजमेर आये तथा अग्रिम कार्यवाही हेतू उप निरीक्षक नीतू बैरागी को सौंपा । उक्त दोनों बालिकांओं से पूंछताछ करने पर अपना नाम (1) आरती पुत्री श्री स्व. श्री सतीश चन्द उम्र 12 वर्ष माता का नाम इंद्रा देवी निवासी किला मोहल्ला बहादुरगंज जिला झज्जर (हरियाणा) (2) रोजी पुत्री श्री मोहम्मद रहीम, उम्र 14 वर्ष, जाति मुस्लिम निवासी किला मोहल्ला बहादुरगंज जिला झज्जर (हरियाणा) बताया तथा आगे पूंछताछ करने पर घर वालों की डांट फटकार की वजह से घर से भागकर आना बताया | इसकी सूचना चाईल्ड हैल्प अजमेर को दी जाने पर उनके प्रतिनिधि श्री श्याम लाल व सुश्री डिम्पल कश्यप रे.सु.ब. पोस्ट अजमेर आये जिन्हें आवश्यक कार्यवाही कर उक्त दोनों बालिकाओं को उचित संरक्षण व देखभाल हेतु सकुशल सौंपा।
इसी प्रकार दिनांक 12.7.2019 को समय करीबन 09.30 बजे उपनिरीक्षक सुखराज चौधरी मय स्टाफ अजमेर स्टेशन पर प्लेटफार्म चैकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 02 पर 05 बालक उपेक्षित अवस्था में लावारिश घूमते हुए मिले जिनसे पूंछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया|

पुनः पुंछताछ करने पर अपना नाम क्रमश: (1) राज डटानी पुत्र स्व. श्री राजेश डटानी, माता श्री मति काजल, उम्र 14 वर्ष जाति बागरी निवासी भवानी नगर पालड़ी अहमदाबाद (गुजरात) (2) जय शंकर पुत्र श्री हरी लाल राजपूत माता श्री मति बबीता उम्र 15 वर्ष निवासी अट्केश्वर आरती नगर श्मशान घाट के पास अहमदाबाद (गुजरात) (3) चांद मोहम्मद पठान पुत्र श्री खुर्शीद, माता श्री मति रेशमा उम्र 11 वर्ष निवासी ब्रिज के नीचे पटवा अहमदाबाद (गुजरात) (4) रिहान शैख कुरेशी पुत्र श्री अब्दुल अजीज शैख माता श्री मति तब्बसुम उम्र 12 वर्ष निवासी अयुब बाड़ी मुंबई (महाराष्ट्र) (5) आर्यन पुत्र श्री स्व. राजेश राजपूत माता स्व. श्रीमति लता उम्र 10 वर्ष निवासी अंकलेश्वर आरती नगर के पीछे अहमदाबाद (गुजरात) होना बताया इस पर सूचना चाईल्ड हैल्प अजमेर स्टेशन को दी जाने पर उनके प्रतिनिधि श्री मनोज शर्मा व श्री मयंक सैनी को गवाहों की मौजूदगी में सुपुर्दगी नामा तैयार कर बालकों को उचित संरक्षण व देखभाल हेतु सौंपा ।
इसके अतिरिक्त रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करते हुए कुल 806 व्यक्तियों के विरुद्व प्रकरण दर्ज किये गये जिनसें कुल रु 119950/- का जुर्माना वसूल किया गया तथा रेल सुरक्षा बल हैल्पलाईन बूथ से कुल 304 यात्रियों की सहायता, 03 को व्हील चेयर, व 01 यात्री को मेडिकल सहायता प्रदान की गई है। इसी प्रकार कुल 22 यात्रियों के भूलवश छूटे सामान को रेसुब द्वारा सम्बन्धित यात्रियों अथवा एलपीओ में जमा किया गया । साथ ही रेसुब द्वारा यात्री सम्बन्धी अपराध पर नियंत्रण करने की कार्यवाही अन्तर्गत यात्री सामान की चोरी के कुल 05 आरोपियों को माह जुलाई में पकड कर जीआरपी को सुपूर्द किया गया ।

वरिष्ठ जन सम्पर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!