निशुल्क ब्लड जांच एवं चिकित्सा परामर्श शिविर संपन्न

अजमेर । सीनियर सिटीजन सोसायटी रामगंज में डायबिटीज एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट एवं राधा कृष्ण सेवा संस्थान के तत्वावधान मे निशुल्क बल्ड जांच, परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन लाडली आश्रम के राष्ट्रीय संत डॉ कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में किया गया।
अजमेर सीनियर सिटीजन सोसायटी परिसर रामगंज में आयोजित चिकित्सा शिविर में डायबिटीज एचबीएसई बीएमआई टोटल बॉडी फैट मरीज की आयु मधुमेह का उपचार दांतों की जांच आंखों की जांच मांसपेशियों का प्रतिशत पेट की चर्बी की जांच तंत्र तंत्रिका ओं की जांच एवं निशुल्क ब्लड की जांच कर परामर्श दिया गया
चिकित्सा शिविर एवं वृक्षारोपण में डॉ सतीश शर्मा डॉ अमित गर्ग डॉ स्वाति शर्मा डॉक्टर नेहा शर्मा ने 150 से अधिक मरीजों की निशुल्क ब्लड की जांच कर परामर्श दिया !
इस अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ ग्रीनीज अवार्ड से सम्मानित सूफिया खान अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सब्बा खान शहनाज हुसैन गजेंद्र बोहरा राधा कृष्ण सेवा संस्थान के विष्णु अग्रवाल विवेक पलसानिया दिनेश के शर्मा सीमा पाठक आर एस यादव आदि ने सेवाएं दी। शिविर का संयोजन अजमेर सीनियर सिटीजन सोसायटी के महासचिव जेपी शर्मा ने किया एवं अन्त में विष्णु अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!