मोहर्रम की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

अजमेर, 20 अगस्त। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने सभी विभागों को निर्देश दिए है कि आगामी दिनाें में आयोजित होने वाले मोहर्रम से पूर्व तैयारियां पूरी कर लें। मेला क्षेत्र में पानी, बिजली, सफाई, सड़क, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं चाकचौबंद की जाए। आगामी दिनों में जिला स्तरीय अधिकारियों का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी। पुलिस भी 24 घण्टे मुस्तैद रहकर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं पर नजर रखेगी।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने आज पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर राष्ट्रदीप एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा के साथ मोहर्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम को निर्देश दिए कि कायड़ विश्राम स्थली एवं दरगाह मेला क्षेत्र में सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। चांद रात, चौकी धुलाई, जुलूस, फरीद बाबा का चिल्ला खुलने, अलम का जुलूस, हाईदौस, ताजिया एवं महफिल आदि की रस्मों में सभी विभाग अपने से संबंधित कार्यवाही को पूरी गम्भीरता से अमल में लाए।
श्री शर्मा ने मेला क्षेत्र में प्रशासनिक कैम्प और नियंत्रण कक्ष स्थापित कर व्यवस्थाओं को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। अजमेर विकास प्राधिकरण व नगर निगम को जेसीबी, लाल मिट्टी, सिवर लाइन, सफाई, लावारिस पशुओं की रोकथाम, बैरिकेटिंग, सफाई एवं निर्माण कार्यों पर रोकथाम के निर्देश दिए।
उन्होंने जलदाय विभाग को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। बिजली व टेलिफोन विभाग तथा केबल ऑपरेटर क्षेत्र में झूलते तारों को सही करें एवं आपूर्ति को सुचारू रखा जाए। क्षेत्र के दुकानदार व्यापारियों से आग्रह किया गया कि वे प्रशासन द्वारा बनवायी जाने वाली सफेद लाइन से आगे अपनी दुकानों का सामान नहीं रखें। चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं फोगिंग के निर्देश दिए गए। रसद एवं चिकित्सा विभाग को खाने पीने की वस्तुओं एवं बर्फ की लगातार जांच कर सैंपल लेने के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने यातायात विभाग को निर्देश दिए कि तारागढ़ क्षेत्र में चलने वाले ओवरलोड यात्री वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। इसके अलावा मेले में प्रतिबंधित ईलाकों में वाहनों के प्रवेश पर भी नजर रखी जाए। पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करेंगे। मेले में रोडवेज द्वारा पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जाएगी।
जिला कलक्टर ने मेला क्षेत्र में रहने वालों लोगों से आग्रह किया है कि ताजियों के दौरान जर्जर भवनों पर नहीं खड़े हो।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री आनंदी लाल वैष्णव, उपखण्ड अधिकारी अर्तिका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सरिता सिंह, दरगाह नाजिम शकिल अहमद, सहायक नाजिम मौहम्मद आदिल, अन्दरकोट पंचायत से एस.एम.अकबर, मंसूर खान सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं दरगाह से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जल शक्ति अभियान की प्रगति समीक्षा बैठक बुधवार को
अजमेर, 20 अगस्त। जिले में संचालित जल शक्ति अभियान के लिए मनोनित केन्द्रीय एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी द्वारा बुधवार 21 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे रिट कार्यालय सभागार द्वितीय तल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कॉलोनी सिविल लाइन में अभियान की प्रगति समीक्षा बैठक ली जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने यह जानकारी दी।

खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान
सोमवार को 16973 विधार्थियों को खसरा रूबेला का टीका लगाया

अजमेर, 20 अगस्त। खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के दौरान विद्यालयो में अध्ययनरत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों में खसरा-रूबेला टीका लगाये जाने के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के टीकाकर्मियों द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो 48 विद्यालयो के 16973 विद्यार्थीयों को खसरा रूबेला का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.के.सोनी ने बताया कि बुधवार तक कुल 652493 बच्चों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जा चुका है। जिन बच्चो के खसरा-रूबेला का टीकाकरण किया गया उन्होने अन्य बच्चों को अपना टीकाकरण प्रमाण-पत्र दिखाते हुए टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र कें विद्यालयों में विद्यार्थियों की अच्छी उपस्थिति के फलस्वरूप खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। डॉ रामस्वरूप किराड़िया उप मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अद्यिकारी(स्वा.) एवं डॉ रामलाल चौद्यरी जिला प्रजनन एंव शिशु स्वास्थ्य अद्यिकारी, अजमेर एवं डॉ आर.सी यादव, नोडल अद्यिकारी खसरा-रूबेला ने विद्यालयों में टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया और साथ ही यूनीसेफ तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी जगह-जगह भ्रमण कर टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। स्वास्थ्य संकुल भवन अजमेर मेें प्रतिदिन सांयकाल टीकाकरण की प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा एंव आगामी कार्य दिवस की कार्ययोजना के बारे में जिला अद्यिकारियों द्वारा बैठक कर चिकित्सा अद्यिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये जा रहे है।

error: Content is protected !!