महाराजा दाहरसेन जयन्ती 25 अगस्त को

पर्यटन विभाग के सहयोग से होगा देश भक्ति कार्यक्रम
अजमेर 24 अगस्त। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति की ओर से अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, म.द.स. विश्वविद्यालय सिन्धु शोध पीठ, पर्यटन विभाग व भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से कल रविवार जयंती समारोह 25 अगस्त को प्रातः 9 बजे से देशभक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। इस अवसर पर भारतीय इतिहास संकलन समिति की ओर से डाॅ. एन.के. उपाध्याय द्वारा लिखित पुस्तक स्वर्णिम ‘सिन्ध एवं सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन‘ का विमोचन भी किया जायेगा।
कार्यक्रम में हिंगलाज माता पूजन, महाराजा दाहरसेन को श्रृद्धासुमन अर्पित करने के साथ पर्यटन विभाग की ओर से देशभक्ति आधारित कार्यकम किये जायेगें जिसमें हरीसुन्दर बालिका विद्यालय, स्वामी सर्वानन्द विद्यालय, संत कवंरराम विद्यालय, आदर्श विद्या निकेतन, पुष्कर रोड व राजकीय सिन्धी उ.मा. विद्यालय देहली गेट के विद्यार्थियों के साथ दूरदर्शन कलाकार घनश्याम भगत, लता ठारवाणी व मुस्कान कोटवाणी प्रस्तुति देगें।

error: Content is protected !!