महिला कार्यशाला “संयोगिता“ का आयोजन

आज दिनांक 25 अगस्त 2019 को भारत विकास परिषद अजमेर द्वारा राजस्थान मध्य प्रांत की प्रांतीय महिला कार्यशाला “संयोगिता“ का आयोजन लायंस भवन मानसरोवर वैशाली नगर अजमेर में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सामूहिक वंदे मातरम के साथ की गई । इस कार्यशाला में भीलवाड़ा, राजसमंद एवं अजमेर जिले की 200 से अधिक भारत विकास परिषद की महिला सदस्यों ने भाग लिया ।
उद्घाटन सत्र में प्रांतीय संयोजिका महिला जागरूकता डॉक्टर कमला गोखरू ने स्वागत एवं परिचय उद्बोधन दिया ।कार्यशाला का उद्देश्य एवं आवश्यकता पर रीजनल मंत्री श्रीमती पूर्णा जी पारीक ने प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रीजनल अध्यक्ष श्रीमान शांतिलाल जी पनगढ़िया ने की, उन्होंने भारत विकास परिषद में महिला सहभागिता की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा एवं मार्गदर्शन दिया । मुख्य वक्ता व इग्नू की काउंसलर डॉ सुमन बाला ने महिला जागरूकता एवं पर्यावरण पर संदेश दिया ।मुख्य अतिथि श्रीमान मालचंद जी गर्ग, राष्ट्रीय मंत्री ने भी मार्गदर्शन किया ।
द्वितीय सत्र में अमृता जी उपाध्याय, प्रांतीय संयोजिका संस्कृति सप्ताह ने एक कदम महिला जागरूकता की ओर विषय पर विस्तार से चर्चा की । श्रीमती भारती मोदानी, प्रांतीय संयोजक ने अभिरुचि शिविर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपने विचार प्रकट किए । श्रीमती अर्पिता गोयल, प्रांतीय सह संयोजिका ने संस्कृति सप्ताह पर अपना उद्बोधन दिया एवं श्रीमती प्रतिभा कोठारी प्रांतीय सह संयोजिका महिला जागरूकता ने संयुक्त परिवार की महत्ता पर प्रकाश डाला । प्रांतीय महिला प्रमुख श्रीमती गुणमाला अग्रवाल ने प्रांतीय प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कार्यशाला की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की ।
युवा शाखा संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि इस अवसर पर कार्यशाला के दौरान अजमेर शहर से नए बने विकास रत्न डॉक्टर कमला गोखरू एवं निम्न विकास मित्रों को भी सम्मानित किया गया।आज के कार्यक्रम में अजमेर मुख्य शाखा के अध्यक्ष अशोक गोयल, सचिव विनोद पाठक, आदर्श शाखा के अध्यक्ष दिलीप दुबे, सचिव राधेश्याम वर्मा, युवा शाखा के अध्यक्ष तरुण मनावत सचिव अनुज गर्ग एवं शहर समन्वयक रामचंद्र शर्मा , दीपिका खंडेलवाल , मोना गर्ग , तनु गोयल , बबिता गर्ग, मनीषा गर्ग , श्वेता अग्रवाल , शीतल अग्रवाल , ज्योति गर्ग , प्रीती मकवाना , प्रिय मंगल , मीनल मीणावात सहित सदस्य उपस्थित रहे ।
कार्यशाला के अंत में महिला प्रमुख श्रीमती भारती कुमावत ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!