किशनगढ़ ब्यावर टोलवे की तरफ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

टोल अधिकारियों व पत्रकार छाबड़ा ने विजेताओं को दिए पुरस्कार*

मदनगंज-किशनगढ़। किशनगढ़ ब्यावर NH8 टोलवे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से सांवत्सर स्थित गलोबल स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सड़क सुरक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण विषय पर आयोजित की गई। जिसमें सभी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। यह प्रतियोगिता हेल्थ सेफ्टी और एनवायरमेंट के तहत आयोजित की गई। इस अवसर पर टोल अधिकारी डीजीएम धीरज खन्ना, एचआर मुस्ताक अंसारी, गेगल टोल मैनेजर मनीष शर्मा, कोरिडोर मैनेजर कमल सिंह, सुपरवाइजर रघुकुल सिंह व रोशन भारत संपादक विकास छाबड़ा एवं अन्य टोल कर्मचारी उपस्थित रहे। कॉरिडोर मैनेजर कमल सिंह व रघुकुल सिंह ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम बताएं और पर्यावरण की उपयोगिता का महत्व समझाया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पूजा जाजोरिया, द्वितीय खुशी खटाना और तृतीय लकी पिंगोलिया रही। जिन्हें कंपनी की तरफ से उपहार दिए गए।साथ ही शेष बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए।

*”कलश मंडली” का स्नेह मिलन आयोजित*
——————-
मदनगंज-किशनगढ़। *कलश मंडली* का स्नेह मिलन कार्यक्रम इस बार पुराने बस स्टैंड के पीछे छाबड़ा कॉलोनी स्थित चांदमल प्रकाशचंद कैलाशचंद रिंकू गंगवाल (कुली वाले) के निवास पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत णमोकार पाठ से हुई।
इस मौके पर महावीर प्रसाद पाटनी, अनिल पाटनी (फुलेरा), राजकुमार बैद, संजय छाबड़ा, विकास छाबड़ा (रोशन भारत), सुरेश कुमार बगड़ा, मनोज गोधा, पदम गंगवाल आसलपुर, छीतर पांड्या, मुकेश पांड्या, अशोक गंगवाल दांतरी, राहुल गंगवाल, विनय बाकलीवाल, विकास पाटनी फुलेरा, विकास पाटनी, प्रणय कुमार जैन, सौरभ बाकलीवाल, अभिषेक पाटनी, राहुल सतीश गंगवाल, सुनील गंगवाल, पं. अनूप शास्त्री आदि समाजबंधु उपस्थित रहे। सभी ने स्नेह मिलन कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की।
बारिश के कारण कुछ सदस्य उपस्थित नहीं हो सके।
उल्लेखनीय है कि मण्डली में वे सदस्य शामिल हो रहे है जो श्री जी के अभिषेक करते है। जिसमें कोई तरफ का शुल्क जैसी कोई चीज नहीं है।

error: Content is protected !!