ब्यावर, 7 सितम्बर 2019
लघु उद्योग भारती ब्यावर शाखा द्वारा 6 सितंबर शुक्रवार को सायं 5 बजे वर्धमान कॉलेज में सोलर पावर सेमिनार रखी गई।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक व ब्यावर शाखा के सह सचिव विजय मेहता ने बताया कि सेमिनार का आगाज भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करते हुए राष्ट्र गीत वंदेमातरम के साथ हुआ।
ब्यावर शाखा के अध्यक्ष दीपक झंवर ने बताया की सेमिनार लघु उद्योग भारती की परंपरानुसार समय की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए ठीक 5 बजे आरंभ हुई तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय सम्पर्क अधिकारी साकल चंद बागरेचा, विशिष्ठ अतिथि के रूप में अखिल भारतीय संगठन महामंत्री प्रकाशजी भाई साहब एवं महामंत्री गोविंद लेले रहे। साथ ही स्थानीय श्री सीमेंट लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक पी. एन. छंगाणी आयोजन के सम्मानित अतिथि थे। सभी अतिथियों का शाल व श्रीफल के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनदंन किया गया। दीपक झंवर ने अपने उदबोधन में सोलर पावर की महत्ता को विस्तृत समझते हुए उसकी आवश्यकता को समझाया।
शाखा सचिव सचिन नाहर ने उद्बोधन देते हुए सोलर पावर की महत्ता को बताया तथा कहा कि सोलर पावर सेमिनार को जयपुर की रेज पावर इंफ्रा (प) लिमिटेड के प्रबंधकों के सानिध्य से प्रस्तुतीकरण दिया गया तथा उन्होंने अपने उदबोधन में सम्पूर्ण ब्यावर से पधारे सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए उनके आगमन पर आभार जताया, साथ ही बताया कि औद्योगिक नगरी ब्यावर के 400 उद्यमियों व व्यवसायियों ने भाग लिया
बाहर से पधारे अतिथियों ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए तथा लघु उद्योगों को भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान के लिए परिभाषित करते हुए लागत कम किये जाने के लिए सोलर पावर की महत्ता को संदर्भित भी किया ।
रेज पावर (च) लिमिटेड के अविनाश चैधरी व सुशांत मक्कर ने विस्तृत रूप से सोलर प्लांट के बारे में बताया गया कि सोलर पॉवर आज के समय की मांग है एवं किस प्रकार उद्योग, व्यवसाय व घरेलू क्षेत्रो में स्थापित किया जा सकता है, क्या लागत होती है, सम्पूर्ण जानकारी के बाद स्थानीय अतिथियों की विभिन्न जिज्ञासाओं का संतुष्टिपूर्वक समाधान किया गया जिसे शाखा सचिव सचिन नाहर ने अत्यंत बेहतरी अंदाज में समन्वित किया।
अतिथि उदबोधन में श्री सीमेंट से पधारे पूर्ण कालिक निदेशक पी. एन. छंगाणी ने भी अपने उदबोधन में सोलर पावर की महत्ता व आवश्यकता बताते हुए कहा कि वर्तमान में बदलते औद्योगिक व व्यापारिक माहौल में इकाई की लागत को कम कैसे किया जाए, यह एक विचारणीय बिंदु रहता है अतः ब्यावर शहर के समस्त उद्योगपति व विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यापारी वर्ग जिनका मासिक विद्युत बिल औसत से अधिक आता है सभी के लिए सोलर पॉवर लाभप्रद रहेगी।
अंत मे प्रदेश संयुक्त सचिव अजय खंडेलवाल द्वारा लघु उद्योग भारती ने बाहर से पधारे लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, अजमेर विधुत विभाग के अधिकारियों सहित ब्यावर के समस्त उद्यमी, व्यापारी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन रमेश भराड़िया ने किया।
सचिव
सचिन नाहर