बीडी श्रमिकों के लिए जागरूगता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आज दिनांक 11.09.2019 को राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत जिला तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोठ द्वारा बीडी श्रमिकों के लिए जागरूगता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अजमेर जिले के आंगनबाडी केन्द्रों नागबाइ सिदार्थ नगर, आनंदपूरी धोलाभाटा, तथा पीपलीबेरा धोलाभाटा मे किए गए। उक्त कार्यक्रम कि षुरूआत डॉ0 पुनिता जैफ जिला सलाहकार एन.टी.सी.पी द्वारा की गई । इनके द्वारा बीडी श्रमिकों को जागरूग किया गया कि बीडी बनाने से विभिन्न प्रकार कंे रोग हो सकते है तथा इससे आपके स्वास्थय पर विपरीत प्रभाव पडते है। और उनको बताया गया कि आपके द्वारा बनाई गई बीडी को पीने से लोगो में कई प्रकार की बीमारीयॉ जैसे कैंसर हार्ट अटैक,लकवा नपुंसकता गर्भपात ,दमा फेफडे की बीमारी आदि रोगो के होने का खतरा बढ जाता हैं और कैंसर का तो प्रमुख कारण तो तम्बाकू उपयोग ही हैं । तथा तम्बाकू उत्पादों मे निकोटिन, टार, कार्बनमोनो ऑक्साइड जैसे जहरीले पदार्थ होते हैं।
इसके उपरान्त सीता जाट, सामाजिक कार्यकर्ता एनटीसीपी ने बताया गया कि बीडी श्रमिक इस रोजगार को छोडकर किसी दुसरे रोजगार की तरफ अपने आप को मोडें जैसे महिलाएं सिलाई,कडाई,ब्यूटी पार्लर कोर्स आदि कामकाज करके अपनी जीविका चला सकती है। जिससे उनके साथ-साथ उनके बच्चे तो इस रोजगार की तरफ अग्रसर नहीं हो और उन्है शुरू से ही किसी दूसरे रोजगार की तरफ मौडा जा सके।इसी प्रकार के कार्यक्रम विभिन्न स्थानो जैसे नगरा,जादूगर बस्ती,गूर्जर बस्ती में भी आयोजित किये जायगंे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
अजमेर

error: Content is protected !!