अजमेर! भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य प्रबंधक श्री जे, एन बेरवा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सामाजिक संस्थाओं को रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए। मुख्य प्रबंधक बैरवा पूर्वांचल जन चेतना समिति अजमेर चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक श्री रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत जय अंबे सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे ! उन्होंने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए सामाजिक संस्थाओं को वृक्षारोपण करने में अग्रणी रहना चाहिए।
इस अवसर पर जय अंबे सेवा समिति के सचिव घनश्याम काबरा ने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण ही मनुष्य के स्वस्थ जीवन की देन है प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए।
पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज हरिभाऊ उपाध्याय विस्तार कॉलोनी में समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश कुमार बृजेश गौड़ शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में 50 से अधिक छायादार एवं फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया ।
इस अवसर पर सब्बा खान शैलेंद्र अग्रवाल जितेंद्र यादव जय अंबे सेवा समिति के आर सी माहेश्वरी सत्या देवी खन्ना राज किशोर चतुर्वेदी चन्द्र शेखर गहलोत आदि ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन सौरव यादव ने किया।
पूर्वांचल जन चेतना समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने द्वारा वृद्ध आश्रम में वृद्धों की देखभाल की एवं वृद्धों के साथ समय बिताया एवं आश्रम को समिति द्वारा हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।
