आज दिनांक 13 सितम्बर को राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरू के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के द्वारा अपनी ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए द्वेषता पूर्व किये जा रहे कार्यों का विरोध कर बैठक का आयोजन किया गया और बैठक में ननवनियुक्त राज्यपाल को उनके बारे में अवगत करा कार्यवाही की मांग की गई।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरू ने बताया कि पत्र में हमने राज्यपाल को अवगत कराया है कि जब से राजस्थान में शिक्षा मंत्री की नियुक्ति हुई है तब से उनके मन मे राजस्थान के कई महान हस्तियों के प्रति द्वेषता कौन महान कौन महान नही , शिक्षा में हुए बदलाव को छात्रों के हित के बजाय सिवाय खुद को राजस्थान में छाए रहने के लिए पुरानी की गई बदलाव शिक्षा नीति को बदला जा रहा है कभी किसी रंग के प्रति उनकी भावना द्वेषता पूर्वक नजर आती हैं तो अभी शिक्षा के मंदिर पर लिखे आदर्श और उत्कर्ष को बदलने से निर्णय पारित किए जा रहे है।
महोदय आपको पत्र के माध्यम से हम बताना चाहेंगे चुनाव के बाद अनेक अखबारों में रोज विधालय की दशा के बारे में राजस्थान भर में प्रकाशित हो रही है उनका ध्यान उनकी ओर जाने की बजाय सिवाय खुद के किसी प्रकार सुर्खियों में रखा जा सके उसकी ओर धयान दिया जा रहा है उस से शिक्षा हेतु पिछले समय मे जिस प्रकार निजी विद्यालय के बजाय सरकारी विद्यालय ने जो बेहतर परिणाम दिए है उनकी और ध्यान देना चाइये। की ओर किस प्रकार राजस्थान पूरे भारत मे अपना प्रदर्शन कर सके।
अतः श्रीमान आपसे अनुरोध है राजस्थान की शिक्षा मंत्री के द्वारा नित नए जो यह आदेश जारी किए जा रहे है उन पर रोक लगायी जाए साथ ही पूर्व में आदेश पर ही कार्यवाही की जाए ताकि राजस्थान में शिक्षा की छवि सुधार किया जा सके। अन्यथा छात्रों के द्वारा शिक्षा मंत्री के खिलाफ मुहिम चला बड़ा आंदोलन किया जाएगा एवं उनके और जारी नित नए फरमानों का विरोध किया जाएगा।
बैठक के दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरू , सद्दाम हुसैन, पंकज सोनी , अनुज माथुर , विजय खिंची , गोपाल नायक , विकास गौड़ , आफताब हुसैन , मयंक शर्मा , भरत , शंकर लाल मेघवंशी आदि मौजूद थे।
राजीव भारद्वाज बगरू
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष
मो: 9928577734