सामुहिक क्षमावाणी एवं वार्षिक कलषाभिषेक का कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न

श्री 1008 पाष्र्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मन्दिर प्रांगण में महावीर मौहल्ला केसरगंज में सामुहिक क्षमावाणी एवं वार्षिक कलषाभिषेक का कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न, सैकड़ो की संख्या में समाज बन्धु उपस्थि रहे
आज दिनांक 13 सितम्बर 2019 ( ) सकल दिगम्बर जैसवाल जैन समाज के द्वारा आज श्री 1008 पाष्र्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मन्दिर केसरगंज में दोपहर 3ः00 बजे से वार्षिक कलषाभिषेक एवं क्षमावाणी महामहोत्व का कार्यकम सैकड़ो समाज बन्धुओं की उपस्थिति मेें धूमधाम से मनाया गया। आज के कार्यक्रम में महावीर जयंति 2018 की झांकियों को भी समाज द्वारा पुरस्कृत किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार संयोजक राकेष घिया ने बताया कि कार्यक्रम में क्षुल्लक 105 नयसागर जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। इसी क्रम में धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षमा आत्मा का गुण है, ये ऐसी दिव्य शक्ति है जिसके द्वारा मानव अपने दोषों से मुक्त हो सकता है, ज्यों-ज्यों दोष हमारे उपर हावी होते जाते है त्यों-त्यों हम भयभीत व दुखी होते जाते है। क्षमाषील के निर्भीकता होती है वह वीर कहलताा है । क्यों क्षमा करने वाला सबसे बड़ा होता है। जिस प्रकार तराजू का वही पलड़ा झुकता है जो भारी हो, वृक्ष वही झुकता है जो फलों से लदा हुआ हो उसी प्रकार वो ही महापुरूष झुक सकता है जो गुणों में भारी हो। जो प्रभु परमात्मा के सामने झुकता है वह सबको अच्छा लगता है किन्तु जो सबके सामने झुकता है वह प्रभु परमात्मा को अच्छा लगता है। जो ज्ञानी है क्षमावान है वह प्रतिषोध नहीं लेता बल्कि अपने आत्मिक गुणों की शोध करता है और वह दूसरों से बदला नहीं, स्वयं को बदलने का प्रयास करता है।
महापुरूष पत्थरों की चोट खाकर भी पत्थर मारने वाले को क्षमा किया करते है। क्रोध अग्नि है जो आत्मा को जलाता किन्तु क्षमा आत्मा के गुणों कें वृद्धि करने वाली है। क्षमा का प्रारम्भ बड़ों से होता है।
तत्पष्चात् समाज बन्धुओं ने साल भर में अपने द्वारा किसी भी जीव के प्रति हुई जाने-अनजाने में गलतियों के लिए क्षमा याचना कर मन का मैल धौकर नये जीवन की शुरूआत करने का प्रण लिया। कार्यक्रम में दोपहर 3ः00 बजे केसरगंज जैन मन्दिर से बैण्ड बाजे के साथ जल लेने हेतु जुलूस के रूप में शोभा यात्रा केसरगंज जैन मन्दिर से दैनिक नवज्योति रोड, बाबू मौहल्ला, गोल चक्कर होते हुए आर्य समाज मार्ग, स्टेषन रोड़ होकर पुनः जैन मन्दिर केसरगंज पहंुचा जहाॅं पर समवषरण में विराजीत भगवान के वार्षिक कलाषाभिषेक एवं संगीतमय पूजन के साथ सांय 5ः00 बजे वार्षिक कलषाभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिनेन्द्र मण्डल के द्वारा मधुर भजनो की प्रस्तुती दी गयी जिसम मंगलाचरण ब्राहमी महिला मण्डल द्वारा किया गया। कलषाभिषेक पश्चात् समाज के सभी बन्धुओं माताओ बहनो के द्वारा आपस में एक दूसरे से साल भर में हुई गलतियों के लिए सामूहिक क्षमायाचना की गयी।
आज के कार्यक्रम में विषेष रूप से अध्यक्ष सुनील ढिलवारी, सुनील साहबजाज, राकेष घीया, शहर कांगे्रस अध्यक्ष विजय जैन, हेमन्त जैन, राजकुमार पाॅण्डया, अषोक एडवोकेट, अतुल ढिलवारी, धर्मेष सी.ए, अभयकुमार जैन अहमदाबाद वाले सहित काफी संख्या में समाज बन्धुओं का विषेष सहयोग रहा।

राकेष घीया
प्रचार प्रसार संयोजक
मो. 9352000220

error: Content is protected !!