सहायक द्वितीय के पद हेतु दस्तावेज सत्यापनःः तृतीय दिवस 135 अभ्यर्थी रहे उपस्थित

अजमेर, 13 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि सहायक द्वितीय की प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों में से शुक्रवार 13 सितम्बर को 160 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु हाथीभाटा पावर हाऊस में बुलाया गया। तृतीय दिवस 13 सितम्बर को कुल 135 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 25 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। दस्तावेज सत्यापन हेतु विभिन्न कमेटीयां गठित की गई है जो पूर्ण पारदर्शिता के साथ अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच करेगी। इससे पूर्व प्रथम दिवस 11 व 12 सितम्बर को हुए दस्तावेज सत्यापन में बुलाए गए कुल 320 अभ्यथिर्यों में से 268 उपस्थित हुए।
सचिव (प्रशासन) श्री एन. एल. राठी ने बताया कि 11 सितम्बर से 14 सितम्बर तक प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक सहायक द्वितीय के पद हेतु प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच कर सत्यापन किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए चार दिनों तक कुल 610 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। प्रत्येक दिवस में 160 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जा रहा है।

error: Content is protected !!