बाल विवाह रोकथाम की कार्यशाला सम्पन्न

अजमेर, 13 सितम्बर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. विजेन्द्र सिंह ने कहा है कि समाज में व्याप्त सामाजिक मान्यताओं के कारण अधिकांश बाल विवाह होते है ऎसी मान्यताओं को समाप्त करने के लिए आमजन में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है।
डॉ. सिंह शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम सभागार में आयोजित बाल विवाह रोकथाम की जिला विशिष्ट कार्ययोजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार में बेटियों की भावना को समझना होगा। उसी अनुरूप उन्हें शिक्षा एवं संरक्षण जरूरी है। यह होने पर ही बेटियो के साथ हम न्याय कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि सामाजिक मान्यताएं बाल विवाह को बढ़ावा देती है। लेकिन सभी को इसके दुष्प्रभावों को बताना होगा। इस कार्य में समाज एवं मीडिया सकारात्मक भूमिका निभा सकता है। इस संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार साहित्य के माध्यम से भी किया जा सकता है ताकि सभी सजग रहे। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संगठन इस कार्य को मिशन के रूप मे लें उनकी इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। यह कार्य पंचायत स्तर से प्रारम्भ किया जाना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग इस कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।
कार्यशाला में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ. शक्ति सिंह शेखावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह सामाजिकता के कारण होते हैं। सुदूर क्षेत्रों में बैठे व्यक्ति को संवेदनशील कर उसे बाल विवाह के दुष्प्रभावों की जानकारी देने की जरूरत है इससे लोगों की मानसिकता भी बदलेगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह नैतिक दृष्टि से उपयुक्त नहीं है। इसके लिए कानून की पालना भी जरूरी है। इसकी रोकथाम के लिए बनायी गई कार्ययोजना में सभी विभाग अपनी महती भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कानून का व्यापक प्रचार प्रसार जरूरी है। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भी गत अप्रेल से जून तक 9 बाल विवाह रूकवाए गए है तथा लोगों को जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन भी चलायी गई है।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर ने बताया कि बाल विवाह होने से पूर्व ही उसकी जानकारी मिलते ही समझाईश की जानी जरूरी है ताकि लोगों को बाल विवाह प्रतिषेध नियम की जानकारी हो सके तथा उनका बाल विवाह के प्रति दिल एवं दिमाग भी बदल सके। उन्होंने विभाग द्वारा अबूझ सावों पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए किए जाने वाले प्रयासों, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना कि क्रियान्विती तथा पोषण अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
प्रारम्भ में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ बाल विवाह मुक्त राजस्थान के लिए कार्य किया जा रहा है। प्रदेश को 2028 तक बाल विवाह मुक्त राजस्थान का प्रयास होगा। इस मौके पर क्राई के प्रतिनिधि कृष्ण कुमार ने बताया कि गत तीन वर्षों में जिले में 81 बाल विवाह के मामले रूकवाए गए है। उन्होंने महिला शिक्षा, आपसी समन्वय एवं पर्यवेक्षण पर जोर दिया। कार्यशाला में मातृ एवं शिशु कल्याण अधिकारी डॉ. रामलाल ने भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।
इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री धर्मवीर जानू, उप निदेशक जनसम्पर्क श्री महेश चन्द्र शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित बाल कल्याण समिति एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने भाग लिया।

वार्डों के आरक्षण की लॉटरी 18 को
अजमेर, 13 सितम्बर। निदेशक एवं संयुक्त सचिव, स्वायत शासन विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार नगर परिषद ब्यावर, नगरपालिका पुष्कर एवं नवगठित नगरपालिका नसीराबाद आम चुनाव, माह नवम्बर-2019 हेतु वार्डों का आरक्षण के लिए लॉटरी के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग वार्ड एवं महिला, सामान्य वर्ग महिला के लिए वार्डों का निर्धारण दिनांक 18 सितम्बर 2019 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुष्कर मेला 2019
आध्यात्मिक यात्रा व्यवस्था उपसमिति की बैठक 30 को
अजमेर, 13 सितम्बर। पुष्कर मेला 2019 के दौरान आयोजित होने वाली आध्यात्मिक यात्रा व्यवस्था हेतु उपखण्ड अधिकारी पुष्कर एवं अध्यक्ष आध्यात्मिक यात्रा व्यवस्था उपसमिति की अध्यक्षता में 30 सितम्बर को मध्यान्ह 12 बजे कार्यालय उपखण्ड अधिकारी, पुष्कर सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश कुमार बचानी ने यह जानकारी दी।

जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 19 को
अजमेर, 13 सितम्बर। नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 19 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला युवा समन्वयक श्री शरद त्रिपाठी ने यह जानकारी दी।

डीएलआरसी की बैठक 24 को
अजमेर, 13 सितम्बर। जिला स्तरीय समीक्षा ( डीएलआरसी) की बैठक जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 24 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एस.एस रावत ने दी।

error: Content is protected !!