सेवा सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन

अजमेर 20 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में 14 सितंबर से 20 सितंबर के मध्य आयोजित किए जाने वाले सेवा सप्ताह के समापन के अवसर पर आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां शिविर के प्रभारी और जिला उपाध्यक्ष डॉ सुभाष माहेश्वरी ने बताया कि रक्तदान करने से रक्त दाता को कई प्रकार के फायदे होते हैं उन्होंने बताया कि शरीर में आयरन की अधिक मात्रा कैंसर कारक होती है और रक्तदान करने से यह आयरन लोड शरीर में कम होता है इसी प्रकार लीवर से संबंधित समस्याएं सामान्यतः रक्त दाताओं में कम पाई जाती है ,उन्होंने कहा कि सामान्यत सर्वे में पाया गया है की रक्तदान करने से ब्लडप्रेशर तथा हृदय संबंधित समस्याएं कम होती है ।
रक्तदान शिविर में जिला अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में भाजपा के मंडल पदाधिकारी ,जिला पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया है और रक्तदान के साथ ही शुगर डिटेक्शन टेस्ट भी आज के शिविर में किया गया जहां 100 से अधिक लोग लाभान्वित हुए आज के कार्यक्रम में डॉक्टर प्रिय शील हाड़ा, सुलोचना शुक्ला ,रंजन शर्मा ,विजय दिवाकर,प्रेमलता बुगालिया ,सीमा गोस्वामी ,विजय दिवाकर ,दीपक सिंह ,श्वेता शर्मा ,लक्ष्मी यादव ,हेमंत सुनारीवाल, दिनेश खंडेलवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

संदीप गोयल
प्रचार मंत्री
9352004484

error: Content is protected !!