पाकिस्तान के सिन्ध प्रांत मे सिन्धी हिन्दु मन्दिरों मे तोडफोड व जबरदस्ती हिन्दु बालिकाओं से निकाहा कर के उनका धर्म बदल कर व हिन्दु सिन्धी लडकी नम्रता चांदनी की हत्या के विरूध मे पाकिस्तान के प्रधान मंत्री का इमरान खान का पुतला डिगगी बजार झूलेलाल चौक पर जलाया गया उसके पश्चात स्वर्गीय नम्रता चांदनी को मोमबत्ती जला कर व दौ मिनट का मौन रखा कर श्रद्धांजली देने का कार्यक्रम रखा गया था सोना धनवानी ने बताया की जिस तरह पाकिस्तान मे हिन्दुओं पर हत्याचार हो रहा है उससे सिन्धी समाज ही नही सभी समाज मे रोष व आक्रोश है
सोना धनवानी के नेतत्व मे बडी संख्या में सभी समाज के लोगो एकत्रित हुए इस अवसर पर शहर काँग्रेस के उपाध्यक्ष व सिन्धी समाज के वरिष्ठ नेता गिरिधर तेजवानी जी बलराम शर्मा जी रवि शर्मा जी हरीश खेमानी सोना धनवानी दौलत खेमानी जी राजकुमार कलवानी हरि राम कोढवानी गिरीश आसनानी शिव भागवानी अमित चैनानि दीपा पारवानी अनिल आसनानी श्वेता शर्मा प्रदीप व्यास विकी माथुर रवि कचछावा राज महावर अशोक दुलानी जिमी अंगनानी जगदीश अभिचनदानी सभी लोग मौजूद थे
