ट्रेफिक ब्लॉक कार्य के कारण यातायात प्रभावित

रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर मण्डल के आबूरोड-मावल रेलखण्ड पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लाॅक लिया जा रहा है, जिसके कारण उत्तर पष्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर संचालित गाड़िया प्रभावित होगी।
रद्द रेलसेवाऐं
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहाॅ से-कहाॅ तक प्रारम्भिक स्टेषन से रद्दीकरण की दिनांक
1. 19411 अहमदाबाद-अजमेर 01.10.19 को
2. 19412 अजमेर-अहमदाबाद 02.10.19 को

रेगुलेट रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 54806, जयपुर-अहमदाबाद सवारी गाडी दिनांक 01.10.19 को आबूरोड स्टेषन पर 53 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 22497, श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली एक्सपे्रस रेलसेवा दिनांक 01.10.19 को आबूरोड स्टेषन पर 18 मिनट रेगुलेट रहेगी।
रीशड्यूल रेलसेवाए
1. गाड़ी संख्या 19031, अहमदाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस दिनांक 01.10.19 को अहमदाबाद से अपने निर्धारित समय से 01 घण्टे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस दिनांक 01.10.19 को अहमदाबाद से अपने निर्धारित समय से 01 घण्टे देरी से प्रस्थान करेगी।

वरि.जन सम्पर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!