अजमेर 02/10/2019, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल, प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. मंसूर अली आजाद ने आज भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर राज्य सरकार के मुखिया श्री अशोक गहलोत द्वारा महात्मा गाँधी के सिद्धांतों पर चलकर “नशा मुक्त बने राज्य” के लिए आज समस्त प्रकार के गुटखे, पानमसाला, रसीली सुपारी चूँकि सभी तरह से स्वास्थय के लिए हानिकारक है उसको देखते हुए तत्काल इस पर बैन लगा दिया है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि गांधीवादी छवि के मुख्यमंत्री श्री गहलोत के इस निर्णय का जबरदस्त स्वागत किया है, निश्चित रूप से इस फैसले से गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर आदि पर रोक लगेगी और राज्य की जनता स्वस्थ रहकर अपना जीवनयापन कर सकेगी | इस मौके पर तीनों नेताओं ने बापू महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी और सीए प्रकोष्ठ व फेडरेशन के 21 कार्यकर्ताओं ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया और उनके बताये गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया |
इस मौके पर सीए विकास अग्रवाल, कमल गंगवाल, डॉ. मंसूरअली आजाद, विजयश्री, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, शैलेश गुप्ता, मो. हनीफ अंसारी, अनुपम शर्मा, डा. सैयद मंसूर अली, जुल्फिकार चिश्ती, युग जैन, योगेश तांतेड, मनीष सेन, नीरू दोसाया, शरद कपूर, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड, संयम गंगवाल, सुदेश पाटनी आदि थे |