संस्कृति द स्कूल में वार्षिकोत्सव

संस्कृति द स्कूल में 15 वाँ दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ’अंकुर’ व ’दक्ष’ का आयोजन दिनांक 19 व 20 अक्टूबर को होगा। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ’प्रोत्साहन’ कार्यक्रम के अन्तर्गत शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
दिनांक 19 अक्टूबर की संध्या 5ः30 बजे नन्हे -मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रम “अंकुर” की थीम ’बचपन-द बण्डल ऑफ जॉय’ रखी गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय ब्रिगेडियर जे.पी सिंह कमाडर 12 आर्टीलरी ब्रिगेड हांेगे। उनके करकमलों से दीप प्रज्जवलन, मंगलाचरण के पष्चात् गजानन आराधना, स्वागत गीत स्वैग से करंेगे सबका स्वागत, भारतीय संगीत में भूली विसरी यादें, पाष्चात्य संगीत मे ए ट्रेन हॉफ थोटस, बचपन की यादों में जष्न ए बचपन, मी एण्ड माइन सुपर हीरो, उत्सव, स्कूल चले हम, एंव अनेक मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। नृत्य, संगीत व अभिनय के रंग से सजे संास्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है जिसमें प्री-प्राईमरी, प्राईमरी विभाग के नर्सरी से कक्षा पांचवी के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन करेंगे। ग्रैड फिनाले व राष्ट्रगान से कार्यक्रम की समाप्ति होगी।
दिनांक 20 अक्टूबर को सीनियर छात्रों का “दक्ष” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की थीम यूथ …….द फ्यूचर लीडर है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक माननीय डा.संयम भारद्वाज एंव विषिष्ट अतिथि अन्तराष्ट्रीय चैंज मेकर अर्वाड विजेता कुमारी पायल जांगिड़ हांेगे। मुख्य अतिथि एंव विषिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन होगा। तत्पष्चात् मंगलाचरण में विष्वषान्ति का श्लोकपाठ किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ’इरा’ का विमोचन भी किया जाएगा। ’प्रोत्साहन’ कार्यक्रम के तहत् स्कूल में अध्यनरत् कक्षा दसवीं की परीक्षा में 85 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरषिप योजना के तहत् स्कूल फीस में छूट प्रदान की जाएगी । इसके तहत् 95 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फीस में 100 प्रतिषत, 90 प्रतिषत से 95 प्रतिषत तक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 प्रतिषत एंव 85 प्रतिषत से 90 प्रतिषत तक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 25 प्रतिषत स्कूल फीस में छूट प्रदान की जाएगी इसके साथ ही विभिन्न शैक्षणिक, सहशैक्षणिक व खेंलखूद क्षेत्र में उपलव्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों कोे पुरस्कृत किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में गजानन आराधना, कॉमेडी शो बियोन्ड द स्काई एम्पलॉयमेन्ट-विम्पलयमेन्ट पर सामूहिक नृत्य, विचारोत्तेेजक हिन्दी नाटक सोज़े वतन जो कि कष्मीर थीम पर आधारित है, फ्यूजन डांस, भारतीय शास्त्रीय संगीत विभाग की प्रस्तुति, अंग्रेजी नाटक ’’महात्मा द रिवाइवल, यूथषाइन डांस कार्यक्रम प्रस्तुति किए जाएगें। कार्यक्रम के अंत में ग्रैंड फिनाले तथा राष्ट्रगान होगा।
उत्कृष्ट प्रदर्षन के लिए कटिबद्ध समस्त विद्यार्थी वर्ग तथा षिक्षक गण अथक परिश्रम कर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास कर रहे है। कार्यक्रम के प्रत्यक्ष गवाह बनने कि लिए आप सादर आमंत्रित है।

error: Content is protected !!