एचडीएफसी बैंक ने शुरू की अपनी कॉरस्पोंडेट ब्रांच

एचडीएफसी बैंक की ओर से ओसवाली मोहल्ला स्थित कॉमन सर्विस सेन्टर किशनगढ़ पर एचडीएफसी बैंक कॉरस्पोंडेट ब्रांच का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि लोकसभा सांसद श्रीमान भागीरथ चौधरी उपस्थित हुए| यहां एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर सुमित अग्रवाल, अनिल त्रिपाठी, सूर्यप्रकाश शर्मा, उदय सिंह शेखावत इत्यादि मौजूद थे। सीएससी संचालक समकित जैन शास्त्री ने बताया कि अब आम नागरिक एचडीएफसी बैंक के चालू खाते, बचत खाते, एफडी, आरडी, टू व्हीलर लोन, कार लोन, पर्सनल लोन, व्यवसाय लोन इत्यादि बैंकिंग सेवाएँ पूर्णतया बिना किसी सेवा शुल्क के पा सकेंगे अर्थात् नागरिक को किसी भी सेवा के लिए कोई शुल्क नही देना होगा| अब इस केन्द्र पर नागरिक देश के किसी भी कोने कि बैंक का 10000 रूपये तक का पैसा भी प्रतिदिन निःशुल्क निकाल सकेंगा| जिससे महिला, छात्रों, पेंसनरो इत्यादि को भी लाभ होगा|
सांसद महोदय ने अपने हाथो से बैंक द्वारा तुरंत खोले गए व्यक्तिगत चालू खाता धारक विनोद जैन को अपने कर कमलो से वेलकम किट प्रदान करके सेवा का शुभारम्भ किया| सांसद महोदय ने आशा कि आने वाले दिनों में एचडीएफसी बैंक का चालू खाता (व्यक्तिगत/फर्म का) खुलवाकर “डीजी व्यापारी सफल व्यापारी” उक्ति को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जी के आहवान पर भारत क्यूआर कोड का प्रयोग करके डिजिटल भुगतान लेने में सफल सिद्ध होंगे|

error: Content is protected !!