भगवान महावीर स्वामी निर्वाण महामहोत्सव 28 अक्म्टूबर को

अजमेर 21 अक्टूबर, 2019 दीपावली के पावन पर्व पर 1008 महावीर स्वामी का 2545वां निर्वाण महामहोत्सव 28 अक्टूबर, 2019 को नवनिर्मित साक्षात पावापुरी जल मन्दिर आचार्य विद्यासागर तपोभूमि छतरी योजना, वैषाली नगर पर निर्वाण मोदक क्षु. श्री नयसागरजी महाराज के सान्निध्य में समर्पित किया जायेगा ।
भगवान महावीर स्वामी ने सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह जैसे सिद्वान्तों का उपदेष दिया ।—-नयसागरजी महाराज
अध्यक्ष प्रदीप पाटनी व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने जानकारी दी कि उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आज क्षु. श्री नयसागरजी महाराज के सान्निध्य में एक पोस्टर का विमोचन पंचायत बडा धडा नसियांजी प्रांगण में किया गया । इस अवसर पर श्री नयसागरजी महाराज ने आर्षीवचन में कहा कि सतयुग चतुर्थकाल में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी पावापुरी के सरोवर के मध्य प्रत्युक्ष बेला में स्वाति ऩक्षत्र में कार्तिक कृष्णा अमावस्या के दिन मोक्ष गये । उसके उपलक्ष में मोदक (निर्वाण लाडू) पूरे विष्व में जैन समाज द्वारा भगवान के समक्ष समर्पित किया जाता है मोदक प्रसन्नता का प्रतीक माना जाता है।
पाटनी व गंगवाल ने बताया कि 28 अक्टूबर सोमवार को प्रातः 8.00 बजे भक्तिमय संगीत पूजन अभिषेक के साथ होगी उसके पष्चात 8.15 बजे क्षु. श्री नयसागरजी महाराज का मंगल उद्बोधन होगा । प्रवचन के बाद भगवान महावीर स्वामी के समक्ष निर्वाण मोदक समर्पित किया जायेगा । कार्यक्रम के बाद वात्सल्य अल्पाहार की व्यवस्था भी की गयी है ।
पोस्टर विमोचन के समय प्रदीप पाटनी, प्रेमचंद पाटनी, ताराचंद सेठी, जितेन्द्र बडजात्या, बसंत सेठी, कमल गंगवाल, अरूण सेठी, अनिल गदिया, सुनील बडजात्या, विजय सोगानी, प्रकाष पाटनी, अषोक पहाडिया, मुकेष पाटनी, मनीष सेठी, प्रकाष पाटनी, राकेष दोसी, संजय कुमार जैन, नीना पाटनी, रोषनी सोगानी, रीना दोसी, गुणमाला सेठी, रीना पाटनी, शकुन्तला पहाडिया, रानी बडजात्या आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!