प्रबन्ध निदेशक ने दिया समस्या समाधान का आश्वासन

अजमेर, 21 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री वी एस भाटी ने डिस्कॉम क्षेत्र में काम करने वाले ठेकेदारों को उनकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया है। डिस्कॉम्स कॉन्ट्रैक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन अजमेर के पदाधिकारियों ने आज डिस्कॉम मुख्यालय में प्रबंध निदेशक श्री भाटी एवं अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर कार्य में आ रही व्यावहारिक परेशानियों एवं सकारात्मक सुझावों पर बातचीत की। श्री भाटी ने कहा कि निगम की सोच सभी को साथ लेकर चलने की है। निगम क्षेत्र के सी एल आर सी ठेकेदारों की व्यावहारिक कठिनाइयों का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी श्री एम बी पालीवाल, निदेशक वित्त श्री एस एम माथुर एवं मुख्य अभियंता श्री के एस सिसोदिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई कल सीकर में, प्रबंध निदेशक सुनेंगे समस्याएं
अजमेर, 21 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी मंगलवार 22 अक्टूबर को विद्युत उपभोक्ताओं एवं आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए कल सीकर में जनसुनवाई करेंगे।
प्रबंध निदेशक 22 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से मध्यान्ह 12.30 बजे तक सीकर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे। विद्युत उपभोक्ता, उपभोक्ता संगठन, किसान संगठन, स्वयं सेवी संगठन, आम नागरिक, कर्मचारी एवं कर्मचारी संगठन सुझाव देने एवं शिकायतों के समाधान के लिए 22 अक्टूबर को प्रबंध निदेशक से मिल सकते है। जनसुनवाई में उपस्थित होने वाले उपभोक्ता अपने प्रार्थना पत्र का पंजीकरण 22 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक करा सकते है। इस समयावधि के पश्चात् आने वाले प्रार्थना पत्रों की सुनवाई आगामी जनसुनवाई शिविर में की जाएगी।
—000—

error: Content is protected !!