गरीब बेरोजगार युवकों को ऋण स्वीकृत करें-हनीफ

अजमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री मोहम्मद हनीफ ने बैंक के अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में 54 प्रतिशत सी.डी. रेशो को बढ़ाये जाने की जरूरत है । निर्धारित मानदंड के अनुसार इसे 60 प्रतिशत किया जाना चाहिए।
हनीफ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक में प्रशासनिक एवं बैंक के अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार, काश्तकारों को दी जाने वाली फसली ऋण व स्वरोजगार से जुड़ी अन्य योजनाओं में गरीब बेरोजगार युवकों को ऋण स्वीकृत करने को कहा।
नाबार्ड के सहायक महाप्रबन्धक श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि वार्षिक साख योजना में निर्धारित 2064 करोड़ रूपये के लक्ष्य के मुकाबले 1097 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत कर 53 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई हैं। उन्होंने बैंक के शाखा प्रबन्धकों से संवेदनशीलता से कार्य कर लक्ष्य अर्जित करने को कहा। उन्होंने आगामी एक अपे्रल 2013 से शुरू होने वाली पी.एल.पी. योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि अजमेर जिले में 2064 के मुकाबले 2750 करोड़ रूपये तक के ऋण संसाधन में बढोत्तरी कर और अधिक उपलब्धियां अर्जित होने की सम्भावना है। इसको ध्यान में रखते हुए पी.एल.पी. योजना बनाई गई है। उन्होंने इसे संचालित करने में बैंक के अधिकारियों को सहयोग करने को कहा। श्री शर्मा ने किसान क्रेडिट कार्ड पर काश्तकारों को उपलब्ध कराये जा रहे ऋणों के सदुपयोग के लिए निगरानी व्यवस्था की बात कही।
जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एम.टी.वाधवानी ने आर्टिजन क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इसे बढ़ावा देने के लिए ऋण वसूली पर ध्यान देना होगा।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना, एस.जी.एस.वाई. के प्रभारी नीरज भटनागर, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक वाई.एन.माथुर, डी.पी.ओ. श्रीमती पुष्पा सिंह, राजस्थान वित्त निगम के प्रबन्धक जी.के. बारूपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!