अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने पाकिस्तान के कराची में विभाजन से पूर्व के 100 वर्ष पुराने श्रीराम पीर मंदिर को तोड़े जाने की कड़ी निन्दा करते हुए केन्द्र सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दु परिवारों व उनकी सम्पतियों व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की मांग की है।
देवनानी ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी धर्मो के व्यक्तियों को समान धार्मिक, सामाजिक व आर्थिक अधिकार व स्वतंत्रता प्राप्त है परन्तु पाकिस्तान द्वारा विभाजन की शर्तो का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है तथा वहंा के अल्पसंख्यक हिन्दू परिवारों की चल-अचल सम्पति लूटी जा रही है एवं हिन्दू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है जिसके कारण कई हिन्दू परिवार पाकिस्तान से पलायन कर भारत में शरण लेने आ रहे हैै। उन्होंने हिन्दूओं की धार्मिक आस्था के केन्द्र श्रीराम पीर मंदिर को तोड़ने, मूर्तियों से गहने व मुकुट चुराने साहित हिन्दूओं के घरों को तोड़े जाने की घटना को अत्यन्त निन्दनीय बताया है।
उन्होने मांग की कि केन्द्र सरकार को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर यह विषय प्रमुखता से उठाते हुए पाकिस्तान पर दबाव बनाकर वहंा रहने वाले हिन्दू परिवारों के हितों का संरक्षण किया जाना चाहिए।