अजमेर। आर्यपुत्री उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव और पारितोषिक वितरण समारोह सोमवार को विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि महेश शिक्षण संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनलाल साबू थे, जबकि अध्यक्षता शहर जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष शिव शंकर हेडा ने की। कार्यक्रम में छात्राओं ने लोक नृत्य के साथ सूफी डांस प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा, छात्रा संसद की अध्यक्ष कोमल वरलानी, सचिव शिवानी गडवाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

Comments are closed.