रन फोर यूनिटी का हुआ आयोजन

अजमेर, 31 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल के 144वें जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर जिलेभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें याद किया गया।
जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पटेल मैदान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश के प्रति उनके योगदान को याद किया गया। इसके पश्चात यहां से रन फोर यूनिटी दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसे अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री किशोर कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नारायण लाल ने हरी झण्डी दिखाई। दौड़ में पुलिस विभाग, हाडी रानी बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व बल, राज्य आपदा मोचक दल, एनसीसी, जीएनएम प्रशिक्षु, शिक्षा विभाग, कारागार प्रशिक्षण संस्थान सहित समस्त विभागों के सैंकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया।
पटेल मैदान से आरम्भ होकर यह दौड़ मेडिकल कॉलेज, शहीद स्मारक, पुरानी चौपाटी, लिंक रोड, सावित्री कॉलेज होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां पर जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। इसके पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री कैलाश चंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री सुरेश सिंधी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, शिक्षा विभाग के श्री देवी सिंह कच्छावा एवं श्री अजय गुप्ता सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली शपथ
अजमेर, 31 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल के 144वें जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर समस्त राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली तथा 2 मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रृद्धांजलि दी।
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री कैलाश चंद शर्मा ने सभी को शपथ दिलायी। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री सुरेश कुमार सिंधी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चंद्र शर्मा सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!