पुष्कर मेला 2019 : सरोवर के घाटो पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहेगी

अजमेर, 31 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2019 के तहत सरोवर के समस्त घाटो पर श्रृद्धालूओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
मेला व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में गुरूवार को जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन कर समस्त विभागों से अब तक की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। जिला कलक्टर ने बताया कि इस बार सरोवर के घाटो पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। घाट पर सिविल डिफेंस एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक हर समय मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही गोताखोर भी रस्सा व आवश्यक उपकरण के साथ अपनी सेवाएं देंगे।
उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में मेडिकल टीम 24 घण्टे उपलब्घ रहेगी। माईक द्वारा लगातार सभी को सुरक्षात्मक उपाय रखने के लिए भी आगाह किया जाता रहेगा। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि वे बाहर से आने वाले पशुओं को कोई कठिनाई ना हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। आवश्यकता हो तो अतिरिक्त रैम्प का निर्माण भी कराया जाए। बैठक में मेला अवधि के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री कैलाश चंद लखारा, आईएएस प्रशिक्षु नित्या के, पुष्कर की उपखण्ड अधिकारी देविका तोमर सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

मुर्गीपालन के लिए प्रशिक्षण एक नवम्बर से
अजमेर, 31 अक्टूबर। मुर्गीपालन के लिए कुक्कुट पालकों का प्रशिक्षण शुक्रवार एक नवम्बर से 16 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा।
राज्य कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान के उप निदेशक डॉ. नवीन परिहार ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यार्थी एक नवम्बर को प्रातः 10 बजे संस्थान में मूल दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है। अभ्यर्थी को अपने साथ आंठवी कक्षा एवं उससे अधिक शैक्षणिक योग्यताओं की अंक तालिकाएं, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र के मूल एवं छायाप्रति लानी होगी।

error: Content is protected !!