डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने पकड़े बिजली चोरी के 2280 मामले

प्रबंध निदेशक श्री भाटी के निर्देशन पर चलाया जा रहा है अभियान
अजमेर, 6 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के विशेष निर्देश पर सतर्कता शाखा ने अक्टूबर में बिजली चोरी के 2280 मामले पकड़े हैं। इनमें से 455 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ लगाता अभियान चलाया जा रहा है। डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने अक्टूबर माह में 3022 स्थानों पर छापा मारा। इनमें से 2280 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है।
उन्होंने बताया कि बिजली चोरी के प्रकरणों में 6.17 करोड़ रूपए जुर्माना वसूला गया है। इनमें गंभीर प्रकृति के 455 मामलों में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। सतर्कता शाखा ने 57.73 लाख यूनिट बिजली चोरी पकड़ी है।
श्री भाटी ने बताया कि डिस्कॉम क्षेत्रा के सभी 11 जिलों में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। डिस्कॉम के अभियंता एवं सतर्कता शाखा लगातार छापामारी जारी रखेगी। ज्यादा बिजली चोरी वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।

error: Content is protected !!