कार्तिक माह की पूर्णिमा के पावन दिवस एव पुष्कर तीर्थ सरोवर पंच दिवस स्नान व धार्मिक मेले के सफल समापन के पुण्य दायीं अवसर पर ,होटल ऑनर्स एसोसिएशन की ओर से पण्डित कैलाश नाथ जी दाधीच के आचार्यत्व व पण्डित आचार्य चंद्रशेखर गौड़ ,गौरी शंकर गौड़ व यज्ञ नारायण गौड़ के कर कमलों से आरती उतारी गई इस पावन अवसर के पुण्यामृत का लाभ लेने पुष्कर मेला मजिस्ट्रेट सुश्री देविका तोमर जी ने मय परिवार और आज की आरती के मुख्य यजमान यशवर्धन सिंह जी हाड़ा शक्ति सिंह हाड़ा ,हिम्मत सिंह हाड़ा जी द्वारा करवाई गई। इस महान पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं के साथ होटल ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रघु पारीक , सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर, बाबू लाल दगदी, इंद्रा सिंह पंवार, आदि ने शैल होकर पूण्य लाभ कमाया।