467 अफसरों ने मारा छापा, बिजली चोरी के 1606 मामले पकड़े

प्रबंध निदेशक के निर्देश पर विशेष चैकिंग, 3.12 करोड़ का जुर्माना
अजमेर, 13 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के निर्देश पर बिजली चोरों के खिलाफ अभियान जारी है। पिछले सप्ताह शनिवार को डिस्काॅम क्षेत्रा के 11 जिलों में एक साथ मारे गए छापों में बिजली चोरी के 1606 मामले सामने आए हैं। इन पर 3 करोड़ 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्काॅम क्षेत्रा में अभियंताओं द्वारा प्रत्येक शनिवार को बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 4 हजार 158 स्थानों पर छापा मारी की गई। डिस्काॅम के 467 अभियंताओं ने एक साथ छापा मारा। इनमें चोरी के 1606 मामले सामने आए। बिजली चोरों के खिलाफ 3 करोड़ 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि अजमेर शहर वृत्त में बिजली चोरी के 90 मामले पकड़ में आए। इन पर 16.77 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह अजमेर जिला सर्किल में 98 मामलों में 17.07 लाख, भीलवाड़ा में 92 मामलों में 11.55 लाख, नागौर में 375 मामलों में 109.6, झुंझुनूं में 293 मामलो में 45.67 तथा सीकर में 238 मामले पकड़े गए इन पर 48.26 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।
श्री भाटी ने बताया कि उदयपुर में 92 मामलों में 29.22 लाख, राजसमंद में 23 मामलों में 5.71 लाख, बांसवाड़ा में 32 मामलो में 3.51 लाख, डूंगरपुर में 62 मामलों में 9.43 लाख, चित्तौड़गढ़ में 185 मामलों में 13.94 लाख तथा प्रतापगढ़ में 26 मामलों में 1.89 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। गंभीर प्रकृति के प्रकरणों में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।
श्री भाटी ने विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली चोरी से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी का भार एवं खामियाजा आम व ईमानदार उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। उन्होंने अभियान की सफलता के लिए डिस्काॅम टीम को बधाई दी है।

error: Content is protected !!