अजमेर 25 नवम्बर (वि.) पैगम्बर हज़रत मौहम्मद मुस्तुफा सल्लाहो अलैह वसल्लम के जश्न-ए-विलादत (जन्मदिन) के सिलसिले में अन्जुमन मोहिब्बाने अहलेबेत की जानिब से गत वर्षों की भांती इस वर्ष भी प्रदेश स्तरीय अजीमुशान जलसा जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी शोरग्रान मौहल्ला, इमाम बारगाह रोड स्थित अंजुमन चिश्तिया शेखजादगान यादगार गैस्ट हाऊस में 24 नवम्बर, रविवार रात 9.30 बजे शब बाद मामूल आस्ताना-ए-आलिया जश्ने-ईद मिलादुन्नबी निहायत अदबो एहतराम व शानो शौकत से मनाया गया।
यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद अहसान मिर्जा व सैयद गुलाम हसन चिश्ती ने बताया कि महफिल का आगाज हस्बे रिवायत तिलावते कलामे इलाही से हाफिज कारी
रमजान नक्शबन्दी ने किया। शिजराख्वानी हाजी खलील अहमद एण्ड पार्टी ने पेश किया। बेतुलल्ला हसन मिनाई (लखनऊ), कौसर रज़ा (बिहार), अब्दुल हफिज (साहरनपुर) साकिब नवाज नागपुर महाराष्ट्र, अरशद रज़ा पाली राजस्थान, नात ही नात के शायर हाजी सैयद नाजिमुद्दीन नाजिम सैय्यद इमरान ख्वाजगानी, सैयद वकार अली, अली कौसेन मिर्जा, शेख अयाज चिश्ति सहित देश के मशहूर व मारूफ शोहरा-ए-आफता शायरों के साथ मकामी शौहरा व मासूम बच्चों ने भी अपने मूनफरीद अन्दाज में अकीदत का नज़राना पेश किया। दरगाह की शाही चौकी के कव्वालों ने महफिले सिमा (कव्वाली) में सुफियाना कलाम पेश किये।
मौलाना मुफ्ती मौहम्मद शमीम चिश्ती साबरी, मौलाना मेहबूब आलम हबीबी, मौलाना मुकरम आलम अशरफी ने सिरते पाक पर खिताब फरमाया। इस अवसर पर दरगाह क्षेत्र को विशेष रोशनी से सजाया गया। आतिशबाजी की गई। शादियाने नोबत, शहनाई बजाई गई। बैण्डवादकों ने सूफीयाना कलाम पेश किया। हाजी खलील अहमद एण्ड पार्टी ने सलातो सलाम पेश किया। फातेहा के बाद मुल्क में अमन , चैन व खुशहाली आपसी भाई-चारे व कौमी यज्ञजहती के लिये सैयद गोहर चिश्ती ने विशेष दुआ कराई।
कार्यक्रम में अन्जुमन सैयदजादगान के सदस्य मुनव्वर चिश्ती, अंजुमन शेखजादगान सदस्य हाजी वसीम चिश्ती, हफ्ताबारीदार सरगना योमे मंगल, शेखजादा अय्याज चिश्ती, आरीफ हुसैन, अनवर पहलवान हैदराबाद, सैयद अज्जी मिया, रियाज मिर्जा, शाहनवाज मिर्जा, तोसिफ अहमद, सैयद जमीर मकबूली, सैयद गोसूल इस्लाम, पीर सैयद नज़र हुसेन चिश्ती, सैयद मुनव्वर हुसैन, महफूज मिर्जा, सैयद सोलत हुसैन सहित संस्था के सभी पदाधिकारी व शहर के गणमान्य नागरिक शरीक हुए। कार्यक्रम में लंगर (भण्डारे) का अहतेमाम (आयोजन) किया गया। कार्यक्रम देर रात तक चला।
मोहम्मद अहसान मिर्जा
अध्यक्ष अन्जुमन मोहिब्बाने
अहलैबेत
मो. : 9983072723, 9828685953