दिनांक 26 नवम्बर 2019, अजमेर, मीनू स्कूल चाचियावास के दिव्यांग बच्चों के लिए लर्निंग वॉल तैयार की जा रही हैं प्रशासनिक अधिकारी अनुराग सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मिलित शिक्षा केन्द्र में बच्चांे की शिक्षण सुविधार्थ लर्निंग वॉल तैयार की जा रही है। जिससे दिव्यांग बच्चों को पढनें और सीखने में आसानी होगी और खेल-खेल के माध्यम से सींखेंगे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हनुमान दयाल बंसल (अध्यक्ष बंसल भगवान दास, बसन्ती देवी) प्रमोद मेहता, आनन्द अग्रवाल सचिव रोटरी क्लब अजमेर, उषा बंसल, पुष्पा मेहता के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
अध्यक्ष बंसल भगवान दास, बसन्ती देवी सोसायटी द्वारा लर्निंग वॉल के लिए आर्थिक सहयोगार्थ दस हजार रुपयें का चैक प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के समापन के प्रधानाध्यापक ईश्वर शर्मा द्वारा संस्था के स्मृति चिन्ह भंेट कर आभार व्यक्त किया गया।
