अजमेर, 26 नवम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को जिलेभर में संविधान दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा रखने की शपथ दिलायी।
कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा ने संविधान दिवस मनाए जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री सुरेश सिंधी, श्री मुरारी लाल वर्मा, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अर्तिका शुक्ला, जिला कोषाधिकारी श्री नेहा शर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला परिषद में संविधान दिवस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी कार्मिकों को शपथ दिलायी तथा संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी दी। इसके पश्चात जिला प्रशासन, जिला परिषद एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला परिषद सभागार में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में संविधान दिवस पर चूरिया मूरिया शिक्षा, पर्यावरण एवं स्वास्थ सेवा संस्था की ओर से प्रश्नोत्तरी तथा वार्ताए आयोजित की गई। संस्था सचिव हेमलता अगनानी ने यह जानकारी दी।